Pali: BMW बाइक की रफ्तार बनी जानलेवा... विदेशी बाइक राइडर की मौत, जोधपुर से उदयपुर जा रहे थे फ्रांसीसी नागरिक
Pali Road Accident: राजस्थान घूमने आए एक विदेशी यात्री की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. विदेशी नागिरक BMW बाइक से जोधपुर से उदयपुर जा रहा था. इस दौरान रोहट के निकट एक बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. हादसे में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई. मृतक का शव पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया.
Pali News: दोस्त के साथ राजस्थान घूमने आए एक विदेशी यात्री की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. विदेशी नागिरक BMW बाइक से जोधपुर से उदयपुर जा रहा था. इस दौरान रोहट के निकट एक बाइक से उनकी बाइक टकरा गई. हादसे में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई. मृतक का शव पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया.
रोहट थाना अधिकारी उदय सिंह ने बताया कि फ्रांस निवासी 58 साल के बुकलेज फैंनकोइज क्लाउड अपने दोस्त के साथ प्रांत से इंडिया घूमने आया था. शनिवार सुबह दोनों अलग-अलग बीएमडब्ल्यू बाइक से जोधपुर से उदयपुर जा रहे थे. दोनों के बीच करीब 4 किलोमीटर का फासला था.पाली जिले के रोहट के लालकी फाटक के पास उनकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई.
ये भी पढ़ें- झुंझुनू के नवलगढ़ में 22 घंटे बाद टावर से उतरे युवक, इस बात को लेकर थे नाराज
हादसे में 58 साल के बुकलेज फ्रेंनकोइज क्लाउड एक पैर बुरी तरह टूट गया और दूसरे पैर में भी गंभीर चोट लगी जिसे इलाज के लिए रोहट हॉस्पिटल लाया गया लेकिन खून अत्यधिक बहने से उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.मृतक विदेशी यात्री का शव पाली के बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने विदेश मंत्रालय को सूचित कर फ्रांस के दूतावास को हादसे की जानकारी दे दी गई.
1 महीने के लिए इंडिया घूमने आया था मृतक
विदेशी साथी दोस्त ने बताया कि दोनों एक महीने का वीजा लेकर इंडिया घूमने आए थे उसे राजस्थान का भी पसंद था. दोनों 4 अप्रैल 2023 से 4 मई 2023 का वीजा लेकर घूमने आए थे लोकल कल्चर को नजदीक से देखने की इच्छा के चलते दोनों अलग-अलग बाइक से जोधपुर से उदयपुर के लिए रवाना हुए थे.