Marwar Junction: जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर खेल मैदान पर राजस्थान राज्य विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. न्यायिक मजिस्ट्रेट मारवाड़ जंक्शन नेहा चौहान और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकर सिंह उदावत द्वारा ध्वजारोहण के साथ विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, उफान पर आ गए नदी-नाले, अलर्ट जारी


ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 39 विधालयो के 348 प्रतियोगी भाग ले रहे कबड्डी, टेबल टेनिस, एथलेटिक वॉलीबॉल, फुटबॉल स्पर्धाओं में प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में उपखंड स्तरीय वरिष्ठ खेलकूद प्रशिक्षक और निर्णायक जुटे हैं. शिकायत अधिकारी संकर सिंह उदावत ने बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए विधिक प्राधिकरण के द्वारा इन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है और इन प्रतियोगिताओं को लेकर उपखंड क्षेत्र में उत्साह देखा जा रहा है. हर क्षेत्र से खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे और इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सा ले रहे हैं.


Reporter: Subhash Rohiswal


Rajasthan Covid Update: सतीश पूनिया हुए कोविड पॉजिटिव, बुधवार को कोरोना के मिले 495 नए मरीज


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें