Katrina-Vicky Wedding: विक्की और कैटरीना ने लिए सात फेरे, सामने आई तस्वीरें

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज एक दूजे के हो गए हैं.

भरत राज Dec 27, 2021, 13:32 PM IST
1/5

एक दूजे के हुए कैटरीना-विक्की

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने बरवाड़ा की सिक्स सेंस होटल में हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. बाहर से आये पंडितों ने फेरों के दौरान मंत्रोच्चार किया. कैटरीना-विक्की ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इस दौरान मीडिया और स्थानीय लोगों के लिए भी 3 तरह की मिठाई भिजवाई गई.

2/5

कैटरीना ने पहना पिंक ड्रेस

अपनी शादी में कैटरीना ने पिंक ड्रेस और विक्की ने पंजाबी शेरवानी पहनी. बाराती भी पगड़ी पहने नजर आए. फेरों के बाद होटल से कई मेहमान निकल भी चुके हैं.

3/5

SP की पत्नी भी हुई शादी में शामिल

इस शाही शादी में सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की पत्नी भी शामिल हुई. उन्होंने कटरीना-विक्की से मुलाकात की और बधाई भी दी. हालांकि होटल से निकलते समय वो मीडिया से चेहरा छुपाते नजर आई. फिलहाल शादी से जुड़ी तस्वीरों को किसी भी स्टार ने ऑफिशियल तौर पर शेयर नहीं किया है.

4/5

सफेद घोड़ी पर सवार विक्की कौशल

विक्की कौशल सेहरा बंधाई की रस्म के बाद सफेद घोड़ी पर सवार हुए. इस दौरान बारातियों ने बैंड की धुनों पर जमकर डांस किया. कल भी विक्की कौशल ने जमकर डांस किया. शाही शादी को देखने के लिए दिनभर स्थानीय लोग होटल के बाहर घूमते रहे. शाम होते-होते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिन्हें पुलिस ने वहां से हटाया. स्थानीय युवतियां परिजनों के साथ होटल के बाहर पहुंची. होटल के बाहर से लोगों ने फोटो लिए तो होटल को काले कपड़ो से ढक दिया गया. ताकि लोग वहां से तस्वीरें नहीं ले सके. हालांकि लोगों को कई मेहमान मेकअप करते भी पड़ोस के मकानों से नजर आए.

5/5

शाही शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे

शाही शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स के पहुंचने की खबरे चलने के बाद फैंस उत्साहित थे. शादी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), करण जौहर (Karan Johar), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के आने की खबरे थी लेकिन उनके नहीं पहुंचने से फैंस निराश दिखें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link