PICS: CM गहलोत ने गणेश घोघरा को ग्रहण कराया राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार
अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में युवाओं को आगे बढ़ाने का एक लंबा इतिहास है. नए अध्यक्ष गणेश घोघरा पुराने अध्यक्षों के अनुभव के साथ प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे.
6 महीने के भीतर यूथ कांग्रेस को मिला तीसरा अध्यक्ष
राजस्थान में 6 महीने के भीतर यूथ कांग्रेस को उसका तीसरा अध्यक्ष मिला है. यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश घोघरा ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया.
मुख्यमंत्री ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से किया लोकतंत्र बचाने का आह्वान
मुख्यमंत्री ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकन लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में आगे आना चाहिए.
सीएम बोले कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को हमेशा आगे बढ़ाया है
मुख्यमंत्री ने कहा की युवाओं को हमेशा आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. जितने भी नेता कांग्रेस में निकल कर आए हैं वह सब यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की देन है. वह खुद भी एनएसयूआई से ही यहां तक पहुंचे हैं.
गहलोत बोले आलाकमान ने एक ऊर्जावान युवा को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है
सीएम ने कहा कि राजस्थान में अश्क अली टाक रघु शर्मा से लेकर लंबा इतिहास युवक कांग्रेस का रहा है. अब, अशोक चांदना के बाद कांग्रेस आलाकमान ने गणेश घोघरा के रूप में एक ऊर्जावान युवा को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है.
सीएम ने गणेश घोगरा से यह उम्मीद जताई
सीएम ने कहा घोगरा से उम्मीद है कि वे नए और पुराने कार्यकर्ताओं नेताओं को साथ लेकर चलेंगे और जो यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं उनके अनुभवों का लाभ लेंगे.
कार्यक्रम में सीएम समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक चांदना, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के अलावा विधायक रफीक टाक और अमित शाह भी मौजूद रहे.
राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह सचिन पायलट नहीं दिखे
राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में सचिन पायलट और उनकी टीम का कोई भी नेता नजर नहीं आया.