अजमेर में नड्डा ने कांग्रेस पर लगाया दोगलेपन का आरोप, कहा- 50 लाख युवाओं के साथ हुआ अन्याय
Rajasthan Election 2023:जेपी नड्डा ने कहा कि 17 पेपर लीक हुए। 50 लाख से ज्यादा यूथ के साथ अन्याय हुआ। इसलिए युवाओं ने भी मन बना दिया है। वो इस सरकार को धत्ता दिखाने के लिए तैयार है.
Rajasthan Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि वीरों की धरती और वीर भूमि पर जो जोश में अपने कार्यकर्ताओं में देख रहा हूं. वह स्पष्ट रूप में बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति राजस्थान की जनता ने अपना मन बना लिया है और उसने संकल्प लिया है. जनता राजस्थान में परिवर्तन चाहती है. कांग्रेस की भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय कर संकल्प लेकर परिवर्तन करने का मन बनाया गया है. राजस्थान की जनता अपने आप को थका सा महसूस करती है. महिलाओं का उत्पीड़न, किसानों और युवाओं के साथ धोखा, आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार इसको अलविदा कहने का राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है. उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने के साथ ही संभाग की सभी 29 विधानसभा सीटों पर फतेह का मंत्र दिया.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा बुधवार को मार्बल एसोसिएशन सभागार में अजमेर संभाग के चुनिंदा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संभागीय बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर एक पर है. ऐसे हजारों मामले हैं जिसमें मानवता शर्माती है. गहलोत सरकार की उदासीनता हम सबको देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि 17 पेपर लीक हुए. 50 लाख से ज्यादा यूथ के साथ अन्याय हुआ. इसलिए युवाओं ने भी मन बना दिया है. वो इस सरकार को धत्ता दिखाने के लिए तैयार है. किसान कर्जमाफी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसान उद्वेलित है. वह इंतजार कर रहा है कि कब चुनाव हो और कब कांग्रेस को जनता जवाब दें. नड्डा ने लाल डायरी पर कांग्रेस के दोगलेपन, महिला उत्पीड़न समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा कोटा से शाम साढ़े पांच बजे किशनगढ़ पहुंचे. एयरपोर्ट पर उन्होंने नगाड़े बजाकर विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया. यहां सैंकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से वे आरके मार्बल पहुंचे, जहां उनका अभिनंदन किया गया. यहां कुछ देर ठहरने के बाद वे सीधे मार्बल एसोसिएशन सभागार पहुंचे. यहां महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष भारती दीक्षित की अगुवाई में उनका तिलक लगा स्वागत किया. मार्बल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष सुधीर जैन, महासचिव शशिकांत पाटोदिया के नेतृत्व में उनका हजारों किलो की माला पहना स्वागत किया. इसके बाद नड्डा ने सभागार में नागौर शहर, देहात व टोंक तथा अजमेर शहर, देहात और भीलवाड़ा जिले के चुनिंदा पदाधिकारियों की संभाग बैठक ली. बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत अन्य प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे. संभाग बैठकों में इलाके की सभी विधानसभा सीटों पर फीडबैक लिया गया. बैठक में नागौर शहर, देहात, टोंक, अजमेर शहर, देहात और भीलवाड़ा जिले के चुनिंदा पदाधिकारियों से संवाद किया गया. बैठक में संगठन से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई.
धरी रह गई महिला मोर्चा की तैयारियां
नड्डा के स्वागत के लिए महिला मोर्चा ने खासी तैयारियां की थी, लेकिन जेड प्लस सिक्योरिटी होने के कारण कमांडों के सामने उनकी तैयारियां धरी रह गई. महिला मोर्चा कलश लेकर नड्डा का स्वागत करने वाला था, लेकिन एसोसिएशन परिसर में प्रवेश करने के बाद नड्डा के स्वागत में उमड़ी भीड़ के सामने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को अपनी मंशा पूरा करने का मौका नहीं मिल पाया. इससे कई मोर्चा पदाधिकारी मायूस ही रही.
Dausa News: सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कांग्रेस वर्कर्स को लेकर कही यह बड़ी बात
Rajasthan Election: BJP की दीया कुमारी के सामने कौन होगा कांग्रेस का 'मिस्टर D', समझिए क्या है मामला