Dausa News: सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कांग्रेस वर्कर्स को लेकर कही यह बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1921552

Dausa News: सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कांग्रेस वर्कर्स को लेकर कही यह बड़ी बात

Dausa News Today: राजस्थान के दौसा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा एक-दो दिन में कांग्रेस की भाजपा से डबल प्रत्याशियों की लिस्ट आएगी. कांग्रेस अपने वर्कर का पूरा मान सम्मान करती है लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं होता. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को पीठ नहीं दिखाई

Dausa News: सुखजिंदर रंधावा का बड़ा बयान, कांग्रेस वर्कर्स को लेकर कही यह बड़ी बात

Dausa News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा एक-दो दिन में कांग्रेस की भाजपा से डबल प्रत्याशियों की लिस्ट आएगी. कांग्रेस अपने वर्कर का पूरा मान सम्मान करती है लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं होता. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को पीठ नहीं दिखाई. रंधावा ने कहा कि  वर्कर है तो पार्टी है और मेरे साथ पार्टी का हर वर्कर खड़ा रह सकता है लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं होता.

सुखजिंदर रंधावा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का ERCP को लेकर मन साफ नहीं है. गजेंद्र सिंह शेखावत खुद राजस्थान से हैं और वह राजस्थान में पानी नहीं ला सके बल्कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करवा दी. इससे उनके मन में क्या है, यह साफ दिख रहा है जबकि उनको राजस्थान का हिस्सा देना चाहिए था. राजस्थान सरकार ERCP को लेकर अपनी बात रख चुकी और अब ERCP को लेकर दौसा में प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगी, उस दिन बहुत कुछ साफ हो जाएगा. रंधावा ने दावा किया पूर्व के मुकाबले इस बार पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस की ओर अधिक सीट आयेगी और राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election: BJP की दीया कुमारी के सामने कौन होगा कांग्रेस का 'मिस्टर D', समझिए क्या है मामला

 

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि हम काम और सच्चाई की बात करते हैं लेकिन भाजपा झूठ का सहारा लेती है. कांग्रेस राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जो काम किए हैं, वह पूरा देश देख रहा है. रंधावा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 9 साल के कार्यकाल में किसी राज्य सरकार की तारीफ नहीं की, हमेशा आलोचना करते हैं लेकिन उन्होंने अशोक गहलोत सरकार की तारीफ की. इससे यह साफ हो गया कि राजस्थान सरकार ने अच्छा काम किया है. रंधावा ने कहा कि गुरु हवा है तो पिता पानी है. पानी जीवन की लाइफ लाइन है लेकिन पानी के ऊपर भी भाजपा ने झूठ बोला. इस समय चुनावी माहौल है. भाजपा के नेता भी राजस्थान आएंगे, कांग्रेस के नेता भी यहां आएंगे. भाजपा के नेता गुमराह करेंगे झूठ बोलेंगे लेकिन हम हमारे काम की बात करेंगे.

पैसों के दम पर BJP गिराती सरकार
सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार को भाजपा ने गिराया, राजस्थान में भी प्रयास हुआ लेकिन हमारे नेताओं ने ईमानदारी दिखाई. राजस्थान के जो विधायक पंजे के निशान पर चुनाव जीतकर आए, उन्होंने सरकार पर भरोसा किया और मतदाताओं के साथ विश्वासघात नहीं किया. रंधावा ने कहा कि यह संभव नहीं की बिना पैसे के कोई काम होता है. निश्चित रूप से भाजपा ने पैसे के दम पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार को गिराया. रंधावा ने कहा चुनी हुई सरकार को तोड़ना या गिरना भाजपा का प्रजातंत्र पर बड़ा हमला है. सरकार 5 साल के लिए चुनी जाती है और अगर सरकार ने 5 साल में अच्छा काम नहीं किया तो इसका निर्णय जनता करती है. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव से पहले PM मोदी का सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

 

रंधावा ने कहा अटल बिहारी वाजपेई जब प्रधानमंत्री थे तो पूरे देश की बात करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा. रंधावा ने कहा कि जी-20 सम्मेलन हुआ तो कनाडा के प्रधानमंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति को बंद कर दिया गया जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर देश को खरा रहना चाहिए. 

दौसा आएंगी प्रियंका गांधी
दरअसल 20 अक्टूबर को दौसा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कांग्रेस की एक बड़ी सभा होगी, जिसको प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी. इस दौरान अशोक गहलोत, सचिन पायलट, खुद सुखजिंदर रंधावा सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे, जिसके चलते रंधावा सभा स्थल की तैयारी का जायजा लेने दौसा पहुंचे थे. उस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने यह सब कहा. रंधावा के दौरे के दौरान ममता भूपेश, कांग्रेस दौसा जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ़ सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

Trending news