Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा विधानसभा के ऐतिहासिक मानगढ़ धाम पर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस की विशाल जनसभा आयोजित हो रही है. इस जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल होने. इस सभा की तैयारियो को लेकर बागीदौरा विधानसभा के विधायक और प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया खुद जिम्मा संभाले हुए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान और एमपी के लाखों लोग होंगे शामिल


मंत्री लगातार मानगढ़ धाम पर जनसभा की तैयारियो का जायजा ले रहे है आज मंत्री मालविया ने सभास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मालविया ने कहा की विश्व आदिवासी दिवस मानगढ़ धाम पर मानने हम जा रहे है, इसमें गुजरात, राजस्थान और एमपी के लाखों लोग रहेंगे. 


ऐसे मौके पर हमारे राहुल गांधी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री सहित तमाम हमारे नेता इस आयोजन में शामिल होंगे. पीएम की 6 महीने पहले हुई सभा पर मालविया ने कहा की मानगढ़ को जो सम्मान मिलना चाहिए था वो सम्मान नही मिला, पीएम यहां आए थे यहां की जनता ने यह पूरी उम्मीद की थी की प्रधानमंत्री जी मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करेंगे,लेकिन पीएम ने हमको निराश किया, पीएम आए कोई विकास का रुपया देकर नही गए. लेकिन राहुल गांधी जी और हमारी सरकार यहा आ रही है ,हमने सीएम से निवेदन किया है की पीएम ने भले ही इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित नहीं किया हो,लेकिन कम से कम राजस्थान सरकार मानगढ़ के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा करे. 



राहुल गांधी के आने से मिलेगी मजबूती


यह भी पढ़ें...


पाली का वो मंदिर, जहां होती है 'रॉयल एनफील्ड' की पूजा, ये है रोचक कहानी


राहुल गांधी की सभा को विधानसभा चुनाव से जोड़ने वाले सवाल पर मालविया ने कहा की जब हमारा इतना बड़ा नेता यहां आ रहा है ,उनके आने से हमारी पार्टी मजबूत होगी. हमारी राजस्थान सरकार रिपीट हो रही है,बल्कि यह बात में कह सकता हूं की एमपी में भी हमारी सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ में भी हमारी सरकार रिपीट होगी. और इन तीन राज्यों में चुनाव हो रहा है वहा पर बड़ी संख्या में आदिवासी है,इस मानगढ़ की पहाड़ी से राहुल गांधी जी का संबोधन आदिवासी के मनोबल को मजबूत करेगा और आदिवासी के हक और अधिकार को भी दिलाएंगे.