Rajasthan Pride: पाली का वो मंदिर, जहां होती है 'रॉयल एनफील्ड' की पूजा, ये है रोचक कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1810486

Rajasthan Pride: पाली का वो मंदिर, जहां होती है 'रॉयल एनफील्ड' की पूजा, ये है रोचक कहानी

Rajasthan Pride: राजस्थान के पाली जिले में एक ऐसा मंदिर है, जहां किसी देवी-देवता की नहीं, बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की पूजा होती है. इस मंदिर को लोग 'ओम बन्ना धाम' (Om Banna Dham) या 'बुलेट बाबा मंदिर' (Bullet Baba Mandir) के नाम से जानते हैं. जानिए क्या है इस मंदिर की कहानी.

 

Rajasthan Pride: पाली का वो मंदिर, जहां होती है 'रॉयल एनफील्ड' की पूजा, ये है रोचक कहानी

Rajasthan Pride:  राजस्थान (Rajasthan) एक ऐसा राज्य है, जहां पर आपको कई तरह की पौराणिक और अनोखी चीजें देखने को मिलेंगी. यहां के मंदर और किले दुनिया के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है. यहां थोड़ी सी दूरी तय करने पर आपको कोई बड़ा और प्राचीन मंदिर मिल जाएगा. राजस्थान के हर मंदिर की अपनी एक अलग पहचान और मान्यताएं भी हैं. लेकिन कभी ऐसे मंदिर का नाम सुना है, जहां मोटरसाइकिल की पूजा होती हो. जी हां, राजस्थान के पाली (Pali) में एक ऐसा गांव है, जहां के मंदिर में किसी देवी-देवता की प्रतिमा की नहीं, बल्कि रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) की पूजा की जाती है. बताया जाता है, कि इस मंदिर में रॉयल एनफील्ड की पूजा करने दूर-दूर से लोग आते हैं. 

क्या है रॉयल एनफील्ड वाले मंदिर का नाम?

राजस्थान के इस खास मंदिर का नाम 'ओम बन्ना धाम' (Om Banna Dham) है. इस मंदिर को लोग 'बुलेट बाबा मंदिर' (Bullet Baba Mandir) के नाम से भी पहचानते हैं. बताया जाता है कि आज से लगभग 30 साल पहले पाली के इस गांव में ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे ओम सिंह राठौड़ (Om Singh Rathore) की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी याद में ये मंदिर बनाया गया था. Om Banna Dham या Bullet Baba Mandir राजस्थान के पाली जिले के पास चोटिला गांव में स्थित है. जहां दूर-दूर से लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं.

ये है बुलेट बाबा मंदिर की कहानी

जानकार बताते हैं कि Om Singh Rathore  की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद पुलिस ने उनकी बुलेट और शव को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन जब अगले दिन पुलिस ने देखा तो बुलेट थाने से गायब थी. जिसके बाद पाली पुलिस ने बाइक ढूंढना शुरू किया. बताया जाता है कि पुलिस को बुलेट उसी जगह पर मिली, जहां हादसा हुआ था. इसके बाद बाइक को फिर से थाने में लाकर रख दिया गया. 

अगले दिन भी यही हुआ. ये रोज की घटना हो गई. पुलिस को लगा, कि हो ना हो ये किसी की शरारत है, उन्होंने बाइक की निगरानी शुरू कर दी. लेकिन इसके बाद जो पुलिस ने देखा, उसने उन्हें हैरान कर दिया. बताया जाता है कि पुलिस ने देखा कि, रात में बुटेल अपने आप चालू हो गई, और दुर्घटना वाली जगह पर रुक गई. इस घटना के बाद पुलिस ने Om Singh Rathore के परिवार को बुलेट लौटा दी. जिसके बाद उनके नाम पर मंदिर बनवाया गया.

ये भी पढ़ें...

जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...

Trending news