कार्मिक विभाग की बड़ी चूक! बनाना था सोशल मीडिया और आईटी एडवाइजर बना दिया CM सलाहकार
Dhanraj Solanki: सीएम के मीडिया सलाहकार की भी घोषणा कर दी गई थी. जिसमें धनराज सोलंकी को सीएम भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था. .
Dhanraj Solanki: आठ फरवरी को भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश हुआ . इसी के साथ सीएम के मीडिया सलाहकार की भी घोषणा कर दी गई थी. जिसमें धनराज सोलंकी को सीएम भजनलाल शर्मा के मीडिया सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था. . जिसके आदेश डीओपी भी जारी कर दिए थे. लेकिन वही अब सीएमओ की तरफ से इस आदेश को रूकवाया गया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में 'हर घर नल से जल' के सपने को साकार करने के लिए सीएम भजनलाल ने ली बैठक, PM से किया ये आग्रह
सीएमओ ने आदेश को रूकवाने का कारण बताया है कि, धनराज सोलंकी को सीएम के सोशल मीडिया और आईटी एडवाइजर बनाना था, लेकिन आदेश मीडिया सलाहकार का आ गया. जिसके लिए यह रोका गया है. साथ ही अब नया आदेश संशोधित रूप से आएगा . जिसके लिए सरकार ने डीओपी को आदेश जारी कर दिए है. इसी के साथ फिलहाल आनंद शर्मा अभी सीएम भजनलाल सरकार के मीडिया सलाहकार का सारा काम देखेंगे. जो पहले से ही इस पद पर कार्यरत है.
गौरतलब है कि, धनराज सोलंकी भाजपा आईटी सेल के संयोजक है, बता दें कि सोलंकी की नियुक्ति राज्यपाल के आदेश के तहत की गई थी.
कौन होता है सीएम मीडिया सलाहकार
मीडिया सलाहकार लिखित मीडिया सामग्री विकसित और वितरित करता है, मीडिया घटनाओं और अवसरों की योजना और वितरण का समर्थन करता है . क्षेत्रीय एनएसडब्ल्यू विभाग और कई चैनलों पर संपूर्ण सरकारी घोषणाओं, घटनाओं और पहलों का समर्थन करने के लिए मीडिया सलाह प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- चार साल पहले जिसके लिए छोड़ा था घर-बार, उसी प्रेमी की हत्या कर पहुंची जेल