चुनाव से पहले PM मोदी की राह पर चले CM गहलोत, 355 ब्लाॅक और 33 जिलों के 2 लाख लोगों से जुड़ेंगे
Ashok Gehlot Rajasthan Diwas : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाला दांव चलने जा रहा है. यह दांव राजस्थान दिवस यानि 30 मार्च के मौके पर खेला जाएगा. इसके जरिए 355 ब्लाॅक और 33 जिलों के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से सीएम चर्चा करेंगे.
Ashok Gehlot Rajasthan Diwas : 30 मार्च यानी राजस्थान दिवस, इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाभार्थी उत्सव मनाने जा रहे हैं, लेकिन इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाला दांव कहा जा रहा है. यह दांव राजस्थान दिवस यानि 30 मार्च के मौके पर खेला जाएगा. इस मौके पर सीएम गहलोत कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा से प्रदेशभर के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इसके जरिए 355 ब्लाॅक और 33 जिलों के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से सीएम सीधे जुड़ेंगे.
इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जन सम्मान, जय राजस्थान ! गौरवमयी राजस्थान दिवस के शुभ अवसर पर जन-जन की बचत, राहत, बढ़त की गारंटी करने वाली व प्रदेश को तरक्की की नई राह पर बढ़ाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के सम्मान हेतु लाभार्थी उत्सव आयोजित किया जा रहा है. इसके जरिए 355 ब्लाॅक और 33 जिलों के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से सीएम चर्चा करेंगे.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई अवसरों पर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी से चर्चा करते हैं. अब इसी राह पर सीएम गहलोत भी चल पड़े हैं वो प्रदेशभर में विभिन्न लाभार्थियों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, उद्योग, महिला एवं बाल विकास, युवा कल्याण सहित सभी क्षेत्रों लाभार्थियों से संवाद करेंगे. सामाजिक सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता के तहत ही राजस्थान दिवस समारोह को लाभार्थी उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है.
गहलोत ने कहा है कि प्रदेश में संचालित इंदिरा रसोई योजना ‘कोई भूखा न सोए‘ का संकल्प साकार कर रही है। इसी तरह कोई व्यक्ति इलाज के अभाव में कष्ट न पाए, इस मानवीय सोच के साथ राज्य सरकार स्वास्थ्य का अधिकार लेकर आई है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, हर माह न्यूनतम एक हजार रूपए पेंशन, ओपीएस, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मात्र 500 रूपए में 76 लाख परिवारों को गैस सिलेंडर, हर परिवार को 100 यूनिट निःशुल्क बिजली, किसानों को 2 हजार यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली, अन्नपूर्णा राशन किट जैसे निर्णय सामाजिक सुरक्षा की दिशा में बडे़ कदम हैं। हमारा ध्येय है कि एक भी पात्र व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा से वंचित नहीं रहे।
यह भी पढ़ें-
अलवर में राइट टू हेल्थ बिल का असर, मिल्ट्री अस्पताल के डॅाक्टर दे रहे हैं सेवा
प्राइवेट अस्पतालों की हड़ताल, सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाऐं ध्वस्त, मरीज परेशान