Amin khan vs Shanti dhariwal : जयपुर को भूलाकर कोटा में विकास की बयार लाने वाले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर कांग्रेस के ही विधायक अमीन कागजी खूब बरसे. उन्होने कहा की जयपुर राजधानी का मैसेज पूरे प्रदेश में जाता हैं. कोटा चमन हो रहा हैं और जयपुर का सत्यानाश कर दिया हैं. जयपुर की जनता जब चिल्लाना शुरू करेगी तो कोटा में धमाका होगा. क्या कोटा में विकास कार्य करवाकर राजस्थान में चुनाव जीत जाएंगे क्या. आगे चुनाव में देख लेंगे कैसे चुनाव जीतते हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटा में विकास की बयार हो रही हैं और जयपुर विकास को तरस रहा हैं. राजस्थान में कहा विकास हो रहा है हमें तो नहीं पता लेकिन इतना जरूर पता है जयपुर में विकास नहीं हो रहा हैं. जयपुर से जेईएन से लेकर एक्सईएन तक कोटा ले गए. खुद को नंबर वन सरकार का मंत्री बताने वाले मुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणाओं पर कुंडली मारकर बैठे हैं. धारीवाल हमारा अपमान करते हैं. जयपुर शहर के लिए धारीवाल के पास समय नही हैं. धारीवाल के पास यूडीएच मंत्री के साथ जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री का भी जिम्मा हैं. लेकिन चार साल में एक भी विधायक, अधिकारियों के साथ कोई बैठक नहीं ली.


 



दो साल पहले सीवरेज के लिए 50 करोड रूपए स्वीकृत हुए लेकिन आज तक टेंडर नहीं हो पाए. ऐसे इनका मंत्रालय चल रहा हैं सभी पर कुंडली मारकर बैठे हैं. दस बार में विधानसभा से लेकर सचिवालय में जाकर एईएन, जेईएन और एक्सईएन लगाने के लिए दस बार पत्र लिख चुका हूं. लेकिन बोलते हैं की बैन लग चुका हैं. और बैन के बावजूद जयपुर से कोटा इंजीनियरो को लगाने के ट्रांसफर हो रहे हैं. समझ नहीं आ रहा की कोटा पर ही पूरा ध्यान देंगे या फिर जयपुर पर भी उनकी निगाहे रहेंगी. नगर निगम के जोनों में इंजीनियरों के पद खाली हैं तो काम कैसे होंगे. हम तो हमारी तरफ से चुनाव में संघर्ष करेंगे लेकिन इस तरह तो क्या होगा सब जानते हैं.


यह भी पढ़ेंः 


राजस्थान का ये स्कूल बना देश का पहला डिजिटल स्कूल


राजस्थान में पांच दिन से नहीं मिल रहे स्टांप पेपर, वेंडर्स को नहीं मिले बिक्री रजिस्टर