राजस्थान पहुंची कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव, पायलट पर एक्शन को लेकर दिया ये जवाब
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा है कि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट के मामले में अंतिम निर्णय राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे.
Rajasthan Politics : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान की सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा है कि कांग्रेस के नेता सचिन पायलट के मामले में अंतिम निर्णय राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लेंगे. उन्होंने यह बात आज अलवर में पत्रकार वार्ता के दौरान कही.सचिव अमृता धवन अलवर के एक दिवसीय दौरे पर आई हैं और यहां पर वह पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और कार्यकर्ताओं में कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है. और कर्नाटक की जनता ने उनको मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सचिव ने पायलट पर कहा ये
15 दिन में सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर सचिन पायलट द्वारा आंदोलन की चेतावनी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संज्ञान ले रही है और इस संबंध में राजस्थान प्रभारी रंधावा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेना है. राजस्थान में बेकार परफॉर्मेंस वाले विधायकों के टिकट काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी कई स्तर पर सर्वे कराती है, जो एमएलए अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें टिकट दिया जाएगा और जहां बदलाव की संभावना होगी. वहां टिकट भी बदला जाएगा. राजस्थान में सभी मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं और उसी काम के आधार पर जनता राजस्थान में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनाएगी.
राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी बहुत अच्छा काम कर रही है. सरकार भी अच्छा काम कर रही है और कांग्रेश की जो नीतियां है प्रत्येक नागरिक तक पहुंच रही हैं.इसलिए इसमें कोई संदेह नहीं कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की पुनः सरकार बनेगी. कर्नाटक की जीत के आधार पर आगामी राज्य छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्य प्रदेश के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडके के रोडमैप के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक खड़गै का गृह राज्य है और उन्होंने भी एक कार्यकर्ता के रूप में वहा काम किया है. इसलिए राजस्थान सहित अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में हर नेता पार्षद विधायक को एक कार्यकर्ता की तरह काम करना पड़ेगा.
कांग्रेस के झंडे के निचे चुनाव लड़गें सचिन पायलट
उन्होंने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में 6 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी आम जनता को भ्रमित करती है. हिंदू मुस्लिम के नाम पर तोड़ती है . झूठ बोलती है और आम जनता में जहर फैलाने की कोशिश करती है .ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं को सजग रहना होगा .बीजेपी की बातों का जवाब कांग्रेस सरकार की योजनाओं और आमजन के लिए की जा रही का नीतियों से देना होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस के झंडे के नीचे चुनाव लड़ेंगे और पार्टी का झंडा ही सबसे प्रिय है. पार्टी संगठन सबसे पहले मकसद यह है कि पार्टी को राजस्थान में वापस लाना है.
राजेंद्र गुढ़ा के आरोप कर कहा ये
राजस्थान सरकार के एक मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा अपनी ही सरकार पर 40 फ़ीसदी कमीशन के आरोप के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गांधीवादी सरकार है और इसलिए गांधीवादी तरीके से पूरा चुनाव लड़ा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी हिंदू-मुस्लिम कर कर चुनाव लड़ती है . विभाजन की राजनीति करती हैं.
भारतीय जनता पार्टी से देश को बचाना है और जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन राज्यों को भारतीय जनता पार्टी से बचाना है. मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी 2024 की रूपरेखा तैयार कर रही है और उसी के आधार पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने तोड़फोड़ कर कर अपनी सरकार बना ली. कर्नाटक चुनाव में चर्चा में रहे बजरंगबली के सवाल पर उन्होंने कहा कि बजरंगबली सबके हैं किसी पार्टी विशेष के नहीं हैं .कर्नाटक के चुनाव में बजरंगबली ने अपनी गदा से बीजेपी को पस्त कर दिया और कांग्रेस की अच्छे बहुमत से सरकार बनाई है.
इधर पार्टी के संगठन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन जिलों में पार्टी का संगठन तैयार नहीं है वहां उसका विस्तार करना है जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करनी है.उनके संगठनों का विस्तार करना है और मंडल स्तर पर रूपरेखा तैयार करनी है .आमजन को जोड़ने के लिए डोर टू डोर कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें :
राजस्थान का वो जिला जहां पापड़ बन गयी सड़क, लोगों ने किया हंगामा
चौंमू में हफ्ते में एक दिन बंद रहेगी औद्योगिक इकाइयों की बिजली, दूध की सप्लाई होगी प्रभावित