CP Joshi Sachin Pilot : राजस्थान में चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है. ऐसे में सियासतदानों के मेल-मुलाकातों का दौर भी बढ़ गया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की है. हालांकि सचिन पायलट ने इस मुलाकात को अनौपचारिक मुलाकात करार दिया है. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब सरकार से लेकर संगठन तक में बदलाव की चर्चाएं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार सुबह CP जोशी से मिलने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष से पूरी तरह अनौपचारिक शिष्टाचार मुलाकात हुई, आज सीपी जोशी की तरफ से प्रसादी का आयोजन रखा गया है. शाम को कार्यक्रम में जाना संभव नहीं हो पाएगा.


 



सोनिया गांधी को विषकन्या बताए जाने का मामला


भाजपा विधायक द्वारा सोनिया गांधी को विषकन्या बताए जाने वाले बयान की सचिन पायलट ने निंदा की है. पायलट ने कहा कि सोनिया जी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही हैं वे कद्दावर नेता हैं. उनके लिए इस तरह की भाषा निंदनीय और शर्मनाक है, आगे पायलट ने कहा कि चुनाव अपनी जगह है, लेकिन भाषा का स्तर नहीं गिरना चाहिए. पायलट बोले - कर्नाटक चुनाव में हार सामने देखकर बीजेपी बौखला गई है. पायलट ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.


पायलट ने कहा कि एआईसीसी के प्रतिनिधि और संगठन के कार्यकर्ता धरातल पर जाएं. कार्यकर्ताओं की भावना समझें. मैंने खुद भी आईसीसी में सुझाव दिए हैं. मुझे लगता है उस पर अमल करना चाहिए.


सह-प्रभारियों की नियुक्ति पर बोले सचिन पायलट


समय-समय पर संगठन में बदलाव होते रहते हैं. चुनाव छह महीने दूर हैं. इसलिए लोगों को जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसका अच्छा संकेत जाएगा.


यह भी पढ़ें- 


जमीन में लोट-लोट कर सबके सामने नागिन डांस करने लगी नई भाभी, घरवालों के रोकने से भी न रुकी


खिलौनों की तरह 2 खतरनाक सांपों को उनके बिल से खींच लाई लड़की, Video रूह कंपा देगा