जयपुर में कांग्रेस पर बरसे गजेंद्र सिंह शेखावत, कहा- पंचर हुई इस सरकार को हम उखाड़ फेकेंगे
राजस्थान में बीजेपी ने `नहीं सहेगा राजस्थान अभियान` के तहत राजधानी जयपुर में सचिवालय का महा घेराव किया. यह राजस्थान भाजपा का सबसे बड़ा प्रदर्शन था.
Gajendra Singh Shekhawat : राजस्थान में बीजेपी ने 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' के तहत राजधानी जयपुर में सचिवालय का महा घेराव किया. यह राजस्थान भाजपा का सबसे बड़ा प्रदर्शन था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब किसी गाड़ी के टायर में कील लग जाती है, वैसे ही मुख्यमंत्री गहलोत के पैर में कील लग गई है. वह पट्टी बांधकर सो गए और जब किसी गाड़ी के टायर में कील लग जाए तो वह पंचर हो जाती है. शेखावत ने कहा कि इस पंचर हुई गाड़ी का टायर बदलने का वक्त आ गया है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने नारा लगाते हुए कहा कि काल के कपाल पर लिखा, हम मिटायेंगे. भ्रष्टाचारियों से राज्य को हम मुक्ति दिलाएंगे. तुष्टिकरण और माफिया राज को समाप्त कर कांग्रेस के कुराज से राजस्थान को हम मुक्त कराएंगे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह जो धोखा देकर शासन में सरकार आई है यह कान खोल कर सुन ले हम सब ने मिलकर ठान लिया है कि इसके बाद इस धोखेबाज सरकार को नहीं सहेगा राजस्थान. शेखावत ने कहा कि आज हम संकल्प लेकर जाएंगे कि जब तक इस सरकार को उखाड़ कर नहीं फेंक देते तब तक ना रुकेंगे ना झुकेंगे ना थामेंगे और ना ही इस अत्याचार से टूटेंगे.
ये भी पढ़ें-