Rajasthan News : राजस्थान की सियासत के लिए आज दिल्ली अहम है. दिल्ली में दो अहम फैसलों में आज सुनवाई हो रही है. पहला फोन टेपिंग के मामले में अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रहा है. चार दिन बाद ही हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी है. दूसरी तरफ गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से दायर मानहानी के मामले में कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. बताया जा रहा है कि आज कोर्ट ये फैसला लेगा कि शेखावत की शिकायत पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नोटिस/समन जारी करना है या नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- अब दो हिस्सों में बंटेगा राजस्थान ! इन 17 जिलों का बनेगा अलग राज्य, अशोक गहलोत लेंगे बड़ा फैसला ?


राजस्थान की सियासत इन दिनों बहुत हद तक गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत के ईर्द गिर्द चल रही है. एक तरफ संजीवनी मामले में शेखावत की प्रदेश में मुश्किलें बढ़ सकती है. हाल ही में सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कई पीड़ितों के वीडियो शेयर किए थे. इधर दिल्ली में दो ऐसे मामले चल रहे है. जो अशोक गहलोत के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाले हो सकते है. पहला- फोन टेपिंग मामले में सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा पर चल रहा मामला. जिसमें क्राइम ब्रांच आज तीसरी बार उनसे पूछताछ कर रही है. दूसरा मामला- खुद गजेंद्रसिंह शेखावत ने अशोक गहलोत के खिलाफ मानहानी का मामला दर्ज कराया है. इस पर आज अहम सुनवाई हो रही है.


ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले , महंगाई भत्ते में अपडेट इतनी बढ़ी सैलरी


राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. अशोक गहलोत नए जिलों की घोषणा, 1 लाख नौकरियां, सस्ता गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक मुफ्त घरेलू बिजली, चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का फ्री ईलाज जैसी घोषणाएं कर बीजेपी को बैकफुट पर धकेल चुके है. दूसरी तरफ जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी प्रदेश में अपनी जगह मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. उनके प्रयासों में सबसे बड़ी मुश्किल अशोक गहलोत ही खड़ी कर रहे है. सीएम गहलोत ने संजीवनी मामले को फिर से तेज कर दिया है.