मीणा हाई कोर्ट में किरोड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खाया टिफिन, कहा- राजस्थान में स्थापित होगी BJP सरकार
भारतीय जनता पार्टी का आज दौसा के नांगल राजावतान स्थित मीणा हाईकोर्ट परिसर में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया.
Kirodi Lal Meena : भारतीय जनता पार्टी का आज दौसा के नांगल राजावतान स्थित मीणा हाईकोर्ट परिसर में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. जहां सभी ने टिफिन पर सामूहिक रूप से राजनीतिक चर्चा की इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व विधायक शंकर शर्मा, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ और मोर्चों के पदाधिकारी, शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से खाने के टिफिन लेकर आए और सभी ने सामूहिक रूप से खाना खाते हुए चर्चा की.
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 साल का कार्यकाल अविस्मरणीय है उन्होंने देश के सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए योजनाएं बनाई और उनको अमलीजामा पहनाया साथ ही देश को विकास की दृष्टि से ऊंचाइयों पर पहुंचाया जिसका दुनिया भी लोहा मान रही है किरोड़ी ने कहा केंद्र सरकार ने देश में सड़कों का ऐसा जाल बिछाया है कि आवागमन सुगम हो गया जिन मार्गों पर कई घंटों का सफर करने के बाद गंतव्य तक पहुंचते थे अब वह समय आधा रह गया. साथ ही कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया है यदि कांग्रेस की सरकारों ने पिछले 60 सालों में इमानदारी से विकास का काम देश में किया होता तो देश दुनिया का सर्वोच्च राष्ट्र बन जाता लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सर्वोच्च बनाने में लगे हुए हैं.
वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा प्रदेश दलित, महिला और बच्चों पर अत्याचार के मामले में नंबर वन बन गया है तो वही पेपर लीक और तुष्टीकरण के मामलों में भी पीछे नहीं है स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में से प्रदेश के महापुरुषों के नाम नाम हटाकर मुगलों के नाम जोड़ दिए गए ऐसी स्थिति में राजस्थान की कांग्रेस सरकार कभी रिपीट नहीं होगी, बल्कि सत्ता से बाहर होगी उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव ढाणी ढाणी जन-जन तक पहुंचेंगे और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं से उन्हें अवगत कराएंगे ताकि राज्य सरकार जो वाहवाही लूट रही है उसकी असलियत जनता को पता लग सके.
वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा घर-घर जल पहुचाने की जल जीवन मिशन योजना भारत सरकार की योजना है और उसमें 60% पैसा भारत सरकार देती है और 40% पैसा राज्य सरकार को लगाना था लेकिन राज्य सरकार ने उसमें घोटाला करते हुए एक पैसा भी अपने यहां से नहीं लगाया बल्कि 60% में ही एडजेस्ट करने का काम किया किरोड़ी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा राजस्थान में जल जीवन मिशन में 15000 करोड़ का घोटाला हुआ है जिसका मैं जल्द ही सबूतों के साथ खुलासा करूंगा.
किरोड़ी ने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है किसानों से जो वादा किया वह पूरा नहीं किया कर्ज माफ करना तो दूर की बात बल्कि किसानों की जमीन कुर्क की जा रही है बिजली के दाम बढ़ाकर राज्य सरकार अनुदान देने की बात कर रही है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर है सरकार जनता को भ्रमित करना चाहती है लेकिन इस खेल को जनता बखूबी समझ रही है वही किरोड़ी ने कहा अगर राज्य सरकार जनता को राहत देना चाहती है तो साडे चार साल में जनता से लूटे गए पैसे वापस लौट आए.
यह भी पढ़ेंः
World News: लंदन में हुई हैदराबाद की महिला की हत्या, ब्राजीलियाई व्यक्ति ने बेरहमी से मारे चाकू
राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, आज से भारी बारिश का रेड अलर्ट