Rajasthan Cabinet Expansion Live: किरोड़ी-दिलावर-बाघमार समेत ये 22 विधायक बने मंत्री, वसुंधरा रही गैर मौजूद
Rajasthan Cabinet Expansion Live Updates: राजस्थान में आज भजनलाल शर्मा सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई.
Rajasthan CM Bhajan lal Cabinet Expansion Live and news: राजस्थान में भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री तो दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी उसके बाद सही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया जा रहा था। इस कैबिनेट विस्तार में 22 मंत्रियों ने शपथ ली। राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 31 मंत्री बनाए जा सकते हैं. जिनमें से तीन सदस्यों का शपथ ग्रहण पहले ही हो चुका है. अब कुल 25 सदस्यों का मंत्रिमंडल हो गया है.
नीचे पढ़ें, पल-पल की अपडेट
नवीनतम अद्यतन
राजस्थान की मंत्रिपरिषद
कैबिनेट मंत्री
1. किरोड़ी लाल मीणा
2. गजेंद्र सिंह खींवसर
3. राज्यवर्धन राठौड़
4. बाबू लाल खराड़ी
5. मदन दिलावर
6. जोगाराम पटेल
7. सुरेश रावत
8. अविनाश गहलोत
9. जोगाराम कुमावत
10. हेमंत मीणा
11. कन्हैया लाल चौधरी
12. सुमित गोदाराराज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
13. संजय शर्मा
14. गौतम कुमार दक
15. झाबर सिंह खर्रा
16. सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
17. हीरा लाल नागरराज्यमंत्री
18. ओटाराम देवासी
19. डॉ. मंजू बाघमार
20. विजय सिंह चौधरी
21. केके विश्नोई
22. जवाहर सिंह बेडमजवाहर सिंह बेढम ले रहे शपथ
5वें राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
नगर विधानसभा सीट से की जीत दर्ज
गुर्जर समाज से आते हैं जवाहर सिंह बेढम
केके विश्नोई ले रहे शपथ
चौथे राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
भाजपा प्रदेश मंत्री भी रहे
गुढ़ामलानी से की है जीत दर्ज
विजय सिंह चौधरी ले रहे शपथ
तीसरे राज्यमंत्री के रूप में ले रहे शपथ
2013 में पहली बार बने विधायक
नावां विधानसभा सीट से है विधायक
दूसरे राज्यमंत्री के रूप में मंजू बाघमार ले रही शपथ
नागौर की जायल सीट से विधायक
लगातार दूसरी बार मिली जीत
पहली महिला विधायक, जिन्होंने ली शपथ
ओटाराम देवासी ले रहे शपथ
राज्यमंत्री के रूप ले रहे शपथ
सिरोही विधानसभा सीट से दर्ज की जीत
2008 में पहली बार बने थे विधायक
संयम लोढ़ा को दी थी शिकस्त
विधायक ओटाराम देवासी पहुंचे राज भवन,
आधे से ज्यादा मंत्रियों की हो चुकी शपथ,
अब पहुंचे हैं देवासी राज भवन
5 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बनाए गए
अब तक कुल 17 मंत्रियों की हुई शपथcabinet expansion news, कैबिनेट विस्तार समाचार
हीरालाल नागर ले रहे शपथ
5वें स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में ले रहे शपथ
सांगोद सीट से है विधायक
धाकड़ महासभा के अध्यक्ष रहे
सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ले रहे शपथ
स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में ले रहे शपथ
करणपुर से है भाजपा के उम्मीदवार
5 जनवरी को होना है मतदान
bhajan Lal Sharma expansion of cabinet, भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल विस्तार
झाबर सिंह खर्रा ले रहे शपथ
तीसरे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूप में ली शपथ
सीकर भाजपा के जिला अध्यक्ष रहे
श्रीमाधोपुर सीट से की जीत दर्ज
Rajasthan expansion updates, राजस्थान विस्तार अपडेट
गौतम कुमार दक ने ली शपथ
राज्य मंत्री , स्वतंत्र प्रभार के रूप में ली शपथ
बड़ी सादड़ी से विधायक
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ले रहे संजय शर्मा
2018 में पहली बार बने विधायक
युवा मोर्चा से जुड़े रहे, अलवर जिला अध्यक्ष भी रहे
11वें कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले रहे कन्हैयालाल चौधरी
लूणकरणसर सीट से विधायक
2018 में भी इस सीट से की थी दर्ज
कैबिनट मंत्री के रूप में ली शपथ
Rajasthan expansion live, राजस्थान विस्तार लाइव
10वें मंत्री के रूप में शपथ ले रहे हेमंत मीना
कैबिनेट मंत्री के रुप में ली शपथ
2013 में पहली बार बने विधायक
2018 में भी जीत की दर्ज
cabinet expansion news, कैबिनेट विस्तार समाचार
9वें मंत्री के रूप में शपथ ले रहे जोराराम कुमावत
9वें मंत्री के रूप में शपथ ले रहे जोराराम कुमावत
कैबिनेट मंत्री के रूप में ले रहे शपथ
सुमेरपुर सीट से चुने गए हैं विधायक
8वें मंत्री के रूप में शपथ ले रहे अविनाश गहलोत
कैबिनेट मंत्री के रूप में ले रहे शपथ
जैतारण से है विधायक
युवा मोर्चे के मडल अध्यक्ष रहे
शपथ ग्रहण समारोह में मोजूद नहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
bhajan Lal Sharma expansion of cabinet, भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल विस्तार
7वें कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेश सिंह रावत ले रहे शपथ
कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
मंत्रिपरिषद में होंगे शामिल।
गजेंद्र सिंह खींवसर, राज्यवर्धन राठौड़, डॉ किरोडीलाल मीणा,
मदन दिलावर,
जोगेश्वर गर्ग,
झाबर सिंह खर्रा,
मंजू बाघमार, कन्हैयालाल चौधरी, सुरेश रावत,
गोपाल शर्मा मांडलगढ़,
डॉ शैलेश सिंह,
शंकर सिंह रावत,
सुरेंद्रपाल सिंह टीटी,
केके विश्नोई, हेमंत मीणा, हीरालाल नागर, विजय सिंह चौधरी बनेंगे मंत्री।CM bhajan lal Sharma news, सीएम भजन लाल शर्मा समाचार
जोगाराम पटेल ले रहे शपथ
कैबिनेट मंत्री के तौर पर ली शपथ
लूणी से विधायक चुने गए
मदन दिलावर ले रहे शपथ
वसुंधरा सरकार में भी रहे मंत्री
गहलोत सरकार के खिलाफ रहे आक्रमक
रामगंजमड़ी से है विधायक
राजस्थान चुनाव से जुड़ी सभी खबरों के देखें यहां
@dear team please use this url in your article and write down this
Rajasthan expansion updates, राजस्थान विस्तार अपडेट
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ले रहे शपथ
कैबिनेट मंत्री के रूप में ली शपथ
केंद्र में मंत्री भी रहे हैं राज्यवर्धन सिंह राठौड़
जयपुर की झोटवाड़ा सीट से है विधायक
दो बार जयपुर ग्रामिण सीट से रहे सांसद
Rajasthan expansion live updates, राजस्थान विस्तार लाइव अपडेट
गजेंद्र सिंह खींवसर ले रहे शपथ
कैबिनेट मंत्री के रूप में ले रहे शपथ
वसुंधरा सरकार में भी मंत्री रहे
Rajasthan expansion live, राजस्थान विस्तार लाइव
डॉ. किरोड़ीलाला मीना ले रहे शपथ
Rajasthan expansion updates, राजस्थान विस्तार अपडेट
महंत प्रतापपुरी का नाम मंत्रियों की सूची में नहीं।
उदयलाल भड़ाना को भी मंत्रियों वाली कुर्सियों से हटाया
गोपीचंद मीणा का नाम भी मंत्रिपरिषद की लिस्ट से हटा।
Rajasthan expansion live updates, राजस्थान विस्तार लाइव अपडेट
मंजू बाघमार राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार
पुष्पेंद्र सिंह राणावत पहुंचे। विधायक दीर्घा में बैठे।
डॉ किरोड़ीला मीणा बनेंगे मंत्री।
केके विश्नोई बनेंगे मंत्री।
जोगेश्वर गर्ग बनेंगे मंत्री
मंजू बाघमार पहुंची.
पहले मनोनीत मंत्री की सीट पर बैठी बाघमार.
बाद में अधिकारियों ने विधायकों की जगह बिठाया.गजेंद्र सिंह खींवसर पहुंचे.
मनोनीत मंत्री की सीट पर बैठे.गोपीचंद मीणा बनेंगे मंत्री.
Cabinet expansion news, कैबिनेट विस्तार समाचार
अमृतलाल मीणा, कैलाश मीणा बनेंगे मंत्री
राज्यवर्धन सिंह राठौड़, फूल सिंह मीणा बनेंगे मंत्री।
मनोनीत मंत्रियों की दीर्घा में बैठे।
ललित मीणा, महंत प्रतापपुरी बनेंगे मंत्री।
Rajasthan expansion updates, राजस्थान विस्तार अपडेट
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी पहुंचे भाजपा कार्यालय
विधायक भैराराम सियोल पहुंचे राजभवन
जयपुर हेरीटेज की महापौर मुनेश गुर्जर पहुंची
मंजू बाघमार पहुंची
पहले मनोनीत मंत्री की सीट पर बैठी बाघमार
बाद में अधिकारियों ने विधायकों की जगह बिठाया
Rajasthan expansion live updates, राजस्थान विस्तार लाइव अपडेट
विधायकों और अधिकारियों का राज भवन पहुंचना शुरू
मुख्यमंत्री के प्रमुख शासन सचिव की रविकांत पहुंचे
विधायक विक्रम जाखल, अंशुमान भाटी पहुंचे राज भवन
भाजपा नेता राजेंद्र सिंह शेखावत, ओंकार सिंह लखावत, पिंटू सैनी, राजेश गुर्जर पहुंचे राज भवन
Rajasthan expansion live, राजस्थान विस्तार लाइव
निवाई, इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
निवाई पीपलू विधायक रामसहाय वर्मा को भी किया गया फोन
सोशल मीडिया पर डाली जा रही है बधाई शहर में की जा रही है चर्चा
cabinet expansion news, कैबिनेट विस्तार समाचार
पुष्कर से तीसरी बार विधायक बने सुरेश रावत को शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित होने का मिला निमंत्रण,
भजनलाल सरकार में मनोनीत हो सकते हैं मंत्री,
फिलहाल भाजपा के जयपुर स्थित कार्यालय में मौजूद है विधायक रावत,
सोशल मीडिया पर समर्थक दे रहे हैं विधायक रावत को शुभकामनाएं,
इन विधायकों को आए मंत्री बनने के लिए फोन | Rajasthan Politics
बस थोड़ा सा WAIT....तैयार 'भजनलाल कैबिनेट', भजनलाल मंत्रिमंडल में होंगे 21 मंत्री
bhajan Lal Sharma expansion of cabinet, भजन लाल शर्मा मंत्रिमंडल विस्तार
राजस्थान के भाजपा प्रभारी अरुण सिंह पहुंचे भाजपा कार्यालय
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी पहुंचे बीजेपी कार्यालय
तो क्या बीजेपी ने खेला मास्टर स्ट्रोक
चुनाव में वोटिंग से पहले मंत्री बनेंगे सुरेंद्रपाल टीटी।
CM bhajan lal Sharma news, सीएम भजन लाल शर्मा समाचार
जयपुर जवाहरसिंह बेड़म मुख्यमंत्री से मिलनेजोगाराम पटेल पहुंचे मुख्यमंत्री से मिलने
Rajasthan expansion updates, राजस्थान विस्तार अपडेट
हेमंत मीना पहुंचे, अविनाश गहलोत,
रामविलास मीना, जब्बर सिंह सांखला,
दीप्ती किरण माहेश्वरी, डॉ.शैलेश, पहुंचे बीजेपी ऑफिस
live Rajasthan news, लाइव राजस्थान समाचार
करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर पहुंचे बीजेपी कार्यालय
हालांकि कोई फोन नहीं आने की कह रहे दर्शन सिंह
इनके पास फोन पहुंचने की सूचना
हीरालाल नागर,
मदन दिलावर,ओटाराम देवासी,
नौक्षम चौधरी,झाबरसिंह खर्रा,
गजेंद्र सिंह खींवसर,जोगाराम पटेल,
जोगेश्वर गर्ग,जोगाराम पटेल,
कन्हैयालाल चौधरीमहंत प्रतापपुरी,
केके विश्नोईRajasthan expansion live updates, राजस्थान विस्तार लाइव अपडेट
भरतपुर डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह के पास पहुंचा फोन,
पार्टी कार्यालय पहुंचने के लिए आया फोन
शैलेश सिंह होंगे मन्त्रीमण्डल में शामिल
भजनलाल कैबिनेट Bhajanlal Sharma Cabinet
कोटा से 4 वरिष्ठ विधायकों को मंत्री पद की उम्मीद
मदन दिलावर, संदीप शर्मा,कल्पना देवी और हीरालाल नागर मंत्री पद की दौड़ में
संघ पृष्ठभूमि से आने वाले मदन दिलावर को मिल सकता है कैबिनेट का मौका
पहले भी मंत्री रह चुके है मदन दिलावर
वहीं सांगोद MLA हीरालाल नागर का नाम भी बताया जा रहा तय
हालाकिं दोपहर 3.30 बजे शपथ ग्रहण के समय होगी पुष्टि
कोटा के MLA का जयपुर पहुँचने का सिलसिला शुरू
बांसवाड़ा गढ़ी विधायक कैलाश मीणा जयपुर में
बांसवाड़ा जिले में एक मात्र विधायक है कैलाश मीणा
लगातार दूसरी बार बने है विधायक
सूत्रों के मुताबित बीजेपी कार्यालय से आया इन्हें फोन
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का कहा
बांसवाड़ा जिले में बीजेपी का बड़ा चेहरा है कैलाश मीणा
हेमंत मीणा मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल,
सूत्रों के मुताबिक हेमंत मीणा को जयपुर से आया है बुलावा,
प्रतापगढ़ जिले के बीजेपी कार्यकताओं में दिख रही खुशी की लहर।
बिलाड़ा से विधायक अर्जुन लाल गर्ग ने कहा,
उनके पास नहीं आया अभी तक कोई फोन।
हालांकि उन्होंने कहा कि वह मंत्री बनने के है दावेदार।
सर्किट हाउस से भाजपा प्रदेश कार्यालय हुए रवाना।
भीलवाड़ा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य सिंह का कार्यक्रम
इसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी देंगे आमंत्रण।
आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला
जयपुर में संभावित मंत्रिमंडल में मिल सकता है सांखला को स्थान
सांखला का संभावित मंत्रिमंडल में नाम होने से खुशी की लहर
आज 3:30 बजे मंत्रियों को दिलवाई जाएगी शपथ
संभावित नाम आने पर सांखला के समर्थकों में खुशी की लहर
सीएम ने राज्यपाल को सौपी मंत्रियों की लिस्ट
मंत्री बनने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी
दोपहर 3:15 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे कई विधायक
राज्यपाल ने शपथ ग्रहण समारोह की सहमति दी
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ पहुंचे बीजेपी मुख्यलय
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा –
नए मंत्रिमंडल को लेकर कहा
भजनलाल के मंत्रिमंडल से अमृत निकलेगा।
इसमें अनुभवी और युवा ऊर्जा से लबरेज चेहरे होंगे।
खुद के मंत्री बनाए जाने पर कहा कि मैं हारा हुआ व्यक्ति हूं।
मैं इस दौड़ से बाहर हूं और मेरा कोई हक भी नहीं बनता हैं
राजभवन से निकले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की
सीएम ने संभवतया मंत्रियों की लिस्ट सौपी
राज्यपाल कलराज मिश्र को