डर नहीं ! सरकार पर भरोसा... महाकुंभ को लेकर खालिस्तानियों की धमकी पर बोले स्वामी राघवेंद्र दास महाराज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2592110

डर नहीं ! सरकार पर भरोसा... महाकुंभ को लेकर खालिस्तानियों की धमकी पर बोले स्वामी राघवेंद्र दास महाराज

Jodhpur News: महाकुंभ को लेकर खालिस्तानियों की ओर से दी गई धमकी को लेकर स्वामी राघवेंद्र दास महाराज राष्ट्रीय प्रचारक एवं प्रवक्ता सनातन धर्म ने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.

Raghavendra Das ji Maharaj

Rajasthan News: स्वामी राघवेंद्र दास महाराज राष्ट्रीय प्रचारक एवं प्रवक्ता सनातन धर्म आज जोधपुर में प्रवास पर रहे. इस प्रवास के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुंभ 12 साल में आता है और यह एक सनातनी का नहीं, पूरे सनातनियों का है. इस बार इसमें बहुत भाव दिव्यता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने और भारत सरकार ने और पूरे हमारे साधुओ ने इसमें बहुत अच्छी व्यवस्था रखी है. यह ऐसा मानना कि कुंभ सिर्फ एक साधुओं को नहीं, अभी तो पूरे भारतवर्ष का, पूरी दुनिया का सबसे बड़ा महापर्व है. यह एक ऐसा आध्यात्मिक पर्व है जो सनातनियों का गौरव का पल है. सब लोग खुश हैं, सभी लोग इसमें आ रहे हैं. लगभग 40 करोड़ लोग इस कुंभ में शामिल होंगे.

वहीं, वफ बोर्ड की ओर से कुंभ की जमीन को अपनी जमीन बांटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह ओछी मानसिकता है, क्योंकि सनातन धर्म सार्वभौमिक है और वो सर्वाकालीन है वह हमेशा से है. वफ को कितने दिन हुए, उनके मोहम्मद साहब को कितने दिन यहां आए हुए, 19 सौ साल और सनातन धर्म आदि काल से है. वह शुरू से है तो यह मानना और यह हर जगह उनको एक कह देना उनकी ओछी मानसिकता है. उनको शर्म आनी चाहिए. 

वहीं, कुंभ मेले को लेकर खालिस्तानियों की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान के सहारे है और उनकी ऐसी मानसिकता जो भी आप बता रहे हैं वह सांप्रदायिकता दर्शाती है वो गलत है. इसमें बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि सरकार ने पूरी व्यवस्था की है और जो ईश्वर के सहारे हैं होगा वही जो राम रक्ष राखा तो ऐसी कोई डरने की बात नहीं है.

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- आसाराम को सालों बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत, लेकिन अभी जेल से बाहर आने में लगेगा समय 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news