लोकसभा चुनाव -2024 की तैयारियां शुरू! इस तारीख से पहले कर लें ये काम पूरा वरना नहीं दे पाएंगे वोट
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सीएम के साथ डिप्टी सीएम बन चुके हैं. विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही हैं. अब प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है.
Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सीएम के साथ डिप्टी सीएम बन चुके हैं. विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जा रही हैं. अब प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इलेक्शन कमीशन एक बार फिर एक्टिव हो गया है और नई वोटर लिस्ट का काम शुरू कर दिया है. पूरे देश में लोकसभा चुनाव अप्रैल, मई, और जून महीने में होना है. इसके चलते मतदाताओं के नाम जोड़ने हटाने, नए वोटर जोड़ने का काम चालू होगा. इस काम को जल्दी पूरा करने के लिए इस दिन से काम चालू हो जाएगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया किनिर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में राज्य में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इस क्रम में अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान 17 वर्ष से अधिक उम्र के युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आगामी 6 जनवरी से विशेष अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश भर में इनकी संख्या करीब 3 लाख होगी. मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान ट्रांसजेंडर, दिव्यांग एवं सहरिया आदिवसियों के नामांकन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सभी जिलों ईआरओ द्वारा विधानसभावार एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा. दावे और आपत्तियां 6 जनवरी से 22 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे. 2 फरवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा. इस संदर्भ में निर्वाचन विभाग की ओर से ईआरओ कार्यालयों के 400 से अधिक कार्मिकों को मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के बारे में प्रशिक्षित किया गया. अधिकारियों को मतदाता सूचियों में फोटो सिमिलर एंट्री (पीएसई) और डेमोग्राफिक सिमिलर एंट्री (डीएसई) वाले दोहरे नाम हटाने के संबंध में निर्देश दिए गए. प्रदेश भर की मतदाता सूचियों में डीएसई के रूप में लगभग 51 हजार और पीएसई के रूप में 1,10,439 दोहरे नाम अंकित हैं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा
इन राशियों पर साल 2024 में शनिदेव की रहेगी कृपा, सुख समृद्धि का लगेगा अंबार