Jhalawad News : झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने आज झालावाड़ दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने मिनी सचिवालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और जिले में कानून व्यवस्था बिजली पानी सहित गत दिनों हुई बेमौसम बरसात से फसल खराबे के मामले को लेकर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने जिला कलेक्टर से जिला स्तरीय और प्रभारी मंत्री की बैठकों में उनके और जिले के विधायकों व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी का आरोप भी लगाया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह जिले के भाजपा विधायकों पंचायत समिति प्रधान और जिला परिषद सदस्यों के साथ जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने गत दिनों जिले में हुए कवि और शिक्षक शिवचरण सेन शिवा हत्याकांड मामले मृतक के एक अन्य परिजन को भी सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की तो वहीं इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर डाॅ भारती दीक्षित से कहा कि देर रात रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से प्रभारी मंत्री और जिला स्तरीय अधिकारी बैठक कर लेते हैं, लेकिन इसमें जिले के सांसद विधायकों और अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सूचना नहीं दी जाती.


सांसद दुष्यंत सिंह के आरोपों पर जिला कलेक्टर भारती दीक्षित ने विरोध जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना कभी नहीं हुई लेकिन फिर भी सांसद ने इस बारे में कहा है तो आगे से सभी बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को हमेशा सूचना दी जाएगी, इसके बाद सांसद दुष्यंत सिंह ने पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर से भी मुलाकात कर जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति पर बातचीत की,तो वहीं उन्होने गत दिनो हुए शिक्षक शिवचरण सेन की हत्या के मामले मे उनके परिजनो से मिलकर शोक संवेदना भी प्रकट की.


ये भी पढ़ें- 


Success story: राजस्थान में जजों की खान है ये 'मीणा परिवार', एक घर से चार बेटियां और एक बेटा है जज,जानिए क्या है सक्सेस का राज


REET 3rd Grade Teacher: रीट थर्ड ग्रेट टीचर ट्रांसफर मामले में लगा झटका, कैबिनेट में होना था फैसला लेकिन...जानें पूरा मामला