Tonk News : टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया द्वारा पिछले 7 सालों से टोंक शहर मुख्यालय पर चलाई जा रही सांसद रसोई की पहल अब रंग लाने लगी है सांसद जौनपुरिया के वीडियो को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर रिट्वीट कर जमकर सराहना की है प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा कि '' ''सराहनीय प्रयास,टोंक में सांसद रसोई की यह पहल गरीबों और जरूरतमंद को राहत देने वाली है''.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा ट्विटर पर संदेश लिखने के बाद अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है सांसद की पहल की सराहना पर खुद सुखबीर सिंह जौनपुरिया भी खासे उत्साहित हैं राजस्थान सहित देश भर के सियासी गलियारों में अब मोदी के संदेश की जमकर चर्चा हो रही है कई केंद्रीय मंत्रियों से लेकर सांसदों ने सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को फोन कर इसकी बधाई भी दी है माना जा रहा है कि आने वाले साल में लोकसभा के चुनाव हैं और इस संदेश के बाद एक बार फिर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया मिशन 2024 में टिकट की राह आसान नजर आ रही है.


 



आपको बता दें सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया पिछले 7 सालों से टोंक जिला मुख्यालय पर स्थित सांसद निवास से सांसद रसोई का आयोजन कर रहे हैं कोरोना महामारी के 2 सालों में नहीं यह रसोई अनवरत रूप से चल रही है इस रसोई में बनने वाले भोजन की शुद्धता ऐसी है कि यहां के बने भोजन को खाने के बाद हर कोई इसकी तारीफ करता है इस रसोई में बनने वाले भोजन में शुद्ध मूंगफली का तेल इस्तेमाल लिया जाता है और यहां बनाए जाने वाले भोजन को टोंक जिला मुख्यालय स्थित जनाना और सहादत अस्पताल में जिलेभर से आने वाले मरीजों उनके परिजनों के साथ शहर के गरीब और असहाय लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जाते हैं.


यह भी पढ़ें


उदयपुर में छापेमारी के लिए गई पुलिस पर रणीया गैंग का हमला, SHO समेत 7 जवान घायल


 Dholpur: महंगाई राहत कैंपों पर मनोज राजोरिया का हमला, कहा- जनता के साथ खिलवाड़ हैं