Rajasthan- मिशन मरूधरा को पूरा करने दूसरी बार मेवाड़ आ रहें PM मोदी, जानिए क्या है यहां का सियासी गणित
Rajasthan News: बीजेपी ने मिशन मरूधरा को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है. 25 सितम्बर को जयपुर के दादिया दौरे के बाद पीएम एक बार फिर मरूधरा की भूमि पर राजनीति का सियासी गणित साधने के लिए राजस्थान आ रहें है. अब देखना है कि पीएम कैसे मेवाड़ के सियासी गणित को संभालेंगे.
Rajasthan News: बीजेपी ने मिशन मरूधरा को पूरा करने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में ही दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी अब दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर चित्तौड़गढ़ में सांवलियाजी के दौरे पर आ रहे हैं. यहां रेलवे के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्याास करने के बाद पीएम मोदी चुनावी आम सभा को भी सम्बोधित करेंगे. बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी की रैली की तैयारियां शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:Jaipur:एशियन गेम में जयपुर के दिव्यांश पवार ने लहराया भारत का तिरंगा, शूंटिंग्स चैंपियनशिप जीता गोल्ड
बूथ बूथ पर कमल खिलाने का किया था आह्वान
प्रदेश में सत्ता के महासंग्राम में बीजेपी पूरी ताकत के साथ उतर रही है. परिवर्तन यात्राओं के बाद बीजेपी ने 25 सितम्बर को जयपुर के दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र की मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा हुई. सभा में पीएम मोदी ने बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं जनता को बूथ बूथ पर कमल खिलाने का आह्वान किया था. इसके दो दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जयपुर में चुनाव को देखते हुए कोर ग्रुप की बैठक ली. इसके बाद अब एक बार फिर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान दौरा तय हुआ है.
सांवलियाजी में बड़ी रैली
गांधी जयंती के दिन पीएम मोदी चित्तौड़ जिले के सांवलियाजी में बड़ी रैली को संबोधित करने राजस्थान आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी रेलवे कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. रैली व सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चित्तौड़ पहुंच गए हैं. जोशी व राठौड़ ने सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और सभा स्थल का जायजा लिया.
मोदी के दौरे से बूस्ट अप होगी राजस्थान बीजेपी
पीएम मोदी के एक सप्ताह में दूसरी बार दौरे से राजस्थान बीजेपी बूस्ट अप होगी. पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बीजेपी नेताओं का मानना है कि पीएम मोदी राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से चेहरा है. ऐसे में उनके बार बार दौरों से कार्यकर्ताओं में प्राण फूंकने के साथ ही जनता में भी संजीवनी का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के भाषणों से कार्यर्ताओं में जोश का संचार होता है.
1 साल में 10 वीं बार मरूधरा पर मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साल में 10वीं बार मरूधरा आ रहे हैं. प्रदेश में इस साल चुनाव है, ऐसे में राजस्थान की पूरी चुनावी बाग पीएम मोदी ने अपने हाथ में ले रखी है. मोदी लगातार अलगअलग कार्यक्रमों के जरिए राजस्थान में अपनी सभा कर रहे हैं. पिछले एक साल से लगातार पीएम मोदी 9 बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं और अब 2 अक्टूबर को 10वीं बार सांवलिया जी आ रहे हैं.
कब कब पीएम मोदी आए दौरे पर
30 सितंबर 2022 में अंबा माता के दर्शन के लिए आते समय आबू रोड रूके थे
एक नवंबर 2022 में बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम
28 जनवरी 2023 को गुर्जर समुदाय के आस्था के स्थल आसींद भीलवाड़ा दौरे पर आए थे
12 फरवरी 2023 को दौसा जिले में दिल्लीमुंबई एक्सप्रेस वे के उद्घाटन पर आए थे
12 मई 2023 को पीएम मोदी ने नाथद्वारा और आबूरोड में रैली की थी
31 मई 2023 को अजमेर पुष्कर दौरे पर आए तथा अजमेर में सभा को किया सम्बोधित
8 जुलाई 2023 को बीकानेर में अमृतसरजामनगर एक्सप्रेस हाईवे का उद्घाटन किया था
27 जुलाई को पीएम मोदी ने सीकर में जनसभा को संबोधित किया था
25 सितंबर को जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया था
अब दो अक्टूबर को सांवलिया चित्तौड़ में रेलवे कार्यों का लोकार्पण व सभा
मेवाड़ सियासी गणित
मेवाड़ अर्थात उदयपुर संभाग जिसमें 6 जिले जिसमे बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, उदयपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं. संभाग में 28 विधानसभा सीटें है, जहां पर बीजेपी का दबदबा है, 2018 के चुनाव में 28 में से 15 सीटों पर भाजपा का कब्ज़ा है, जबकि 10 सीटों पर कांग्रेस और 3 अन्य के पास है . पीएम मोदी रैली के जरिये मेवाड़ के गढ़ को और मजबूत करेंगे .
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 5 अक्टूबर को हो सकता है चुनाव का ऐलान! सभी जिलों के कलेक्टर-SP तलब