राजभवन में लगे टेंट, भजनलाल मंत्रिमंडल विस्तार से पहले PM मोदी करेंगे संबोधित, संगठन से मिला ये बड़ा संकेत
राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर लंबे वक्त से अटकलों का दौर जारी है. सियासी गलियारें में हर और एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन कब होगा.
Bhajanlal Sharma Cabinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन को लेकर लंबे वक्त से अटकलों का दौर जारी है. सियासी गलियारें में हर और एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन कब होगा. इसका जवाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने दिया.
दरअसल मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चाएं जोरों पर है. इस पर लगातार कांग्रेस भी भजनलाल सरकार को घेर रही है, इसी बीच जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से कल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जबकि भाजपा के प्रदेश भारतीय अध्यक्ष मुकेश दाधीच ने तो यहां तक कह दिया कि अगले 24 से 48 घंटे में बड़ी खुशखबरी आ सकती है.
राजभवन तैयार,कॉल आने का इंतजार..!
मंत्रिमंडल विस्तार पर लगातार कयासबाजी जारी है. राजभवन में विस्तार पर अब तक कोई सूचना नहीं आई है, हालांकि जीएडी के अफसर लगातार तैयारी कर रहे हैं. राजभवन में टेंट लग चुके, लेकिन मैसेज आना बाकी है. पिछले तीन दिन से जीएडी अफसर राजभवन आ रहे हैं, लेकिन मंत्री बनने वाले विधायकों के पास फोन कॉल नहीं आए हैं.
वहीं राज्य में मंत्रिमंडल गठन के कयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे. विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर पीएम मोदी का संबोधन होगा. भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पीएम के संबोधन को सुनने के निर्देश दिए. भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, जल प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं को सामूहिक सुनने के निर्देश दिए गए हैं. भाजपा पदाधिकारी प्रभार वाले क्षेत्रों में प्रवास पर निकले हुए हैं. ऐसे में कल दोपहर तक कैबिनेट शपथ ग्रहण होना मुश्किल है.
यह भी पढ़ेंः