Vasudev Devnani: राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नए साल के आगाज के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है. देवनानी ने उपराष्ट्रपति आवास पहुंचकर जगदीप धनखड़ से तकरीबन आधे घंटे मुलाकात की. इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



दरअसल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली भाजपा को जीत के बाद जहां सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने तो वहीं विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री बनाए गए. साथ ही अजमेर से आने वाले वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष चुने जाने के बाद वासुदेव देवनानी लगातार आला नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.


 



इसी कड़ी में उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की. धनखड़ से मुलाकात पर देवनानी ने कहा कि आप से मिलकर सदैव सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति को स्नेह के लिए आभार भी व्यक्त किया. दिल्ली दौरे के दौरान उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का कार्यक्रम भी है.


यह भी पढे़ं- 


इन तरीकों से रखें आंतों का ख्याल, पेट की बीमारियां नहीं करेंगी परेशान


 झाड़ू-पोछा लगाने से भी सेहत रहती है दुरुस्त, जानिए 7 दमदार फायदे