Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. धमोतर थाना क्षेत्र के खीजन खेड़ा गांव में नाले के उफान पर आ जाने से बकरियां चराने गई तीन महिलाएं नाले के उस पार फंस गईं. जिन्हें देर रात रेस्क्यू कर निकाला गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन महिलाओं के फंसे होने की मिली खबर 
इस पूरे घटनाक्रम पर धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि देर शाम को सूचना मिली की खीजन खेड़ा गांव में बकरियां चराने गईं तीन महिलाएं और बकरियां नाले के उस पार फंस गई हैं. नाले में पानी का बहाव तेज होने के कारण एसडीआरएफ को इसकी सूचना दी गई. 


ये भी पढ़ेंः राजस्थान की वो जगह, जहां शादी में दुल्हन पहले पिता और फिर पति को पहनाती है वरमाला


पुलिस के साथ मिलकर SDRF ने किया रेस्क्यू 
सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने थाना पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. लगभग 3 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद तीनों महिलाओं और बकरियों को सुरक्षित बचा लिया गया. 


ये भी पढ़ेंः बिछड़ी मां से 5 साल बाद मिला बेटा तो फफक-फफक कर रोया, बोला- मेरी देवकी मिल मिल गई


प्रशासन ने जारी की चेतावनी
थाना अधिकारी बुनकर ने बताया कि जिले में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी की गई है, लेकिन कई बार ग्रामीण क्षेत्र में लोग इन चेतावनियों की अनदेखी कर देते हैं. उन्होंने आमजन से भारी बारिश के दौरान नदी नाला क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की है.


ये भी पढ़ेंः यमराज बनकर ड्राइवर ने दौड़ाई पिकअप, 3 बार खाई पलटी तो चीखने लगी महिलाएं, फिर...