Pratapgarh: प्रदेश सरकार की बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए चलाई जा रही निशुल्क स्कूटी वितरण योजना के तहत सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में विधायक रामलाल मीणा ने 45 प्रतिभावान बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान की. इस दौरान बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां दी गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है. खासतौर पर प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी और पिछड़े जिले में बालिकाओं को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए उन्होंने हाल ही में नए महाविद्यालय भी जिले में खोले हैं. विधायक मीणा ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग की बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- दिव्या मदेरणा Vs हनुमान बेनीवाल : रफ्तार में धार लेकिन कांटों भरी है राह


सत्र 2020-21 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई 12वीं की परीक्षा में अपने-अपने संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 45 बालिकाओं को निशुल्क स्कूटी प्रदान की. इस दौरान महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को दो लैपटॉप और अन्य पारितोषिक भी प्रदान किए गए. कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं द्वारा राजस्थानी एवं देशभक्ति गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां भी दी गई.
 


Report- Vivek Upadhyaya