Pratapgarh: विधायक रामलाल मीणा ने जिला कलेक्ट्री के सभागार में अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर सौरव स्वामी भी मौजूद रहें. बता दें कि 14 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दौरे को लेकर विधायक रामलाल मीणा ने अधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- RAS की टिप्पणी पर ब्राह्मण संगठनों में आक्रोश, CS से करेंगे बर्खास्तगी की मांग


इस बैठक में विधायक मीणा ने सीएम के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों और आगामी रणनीति बनाने को लेकर अधिकारी और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. बैठक में कलेक्टर सौरव स्वामी ने भी अधिकारियों को सीएम के दौरे को लेकर तैयारियों की रूपरेखा बनाने और सीएम के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. 


साथ ही बैठक में विधायक रामलाल मीणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए सीएम की सभा और कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ने और जिले में सीएम द्वारा करवाएं विकास कामों को लेकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए भी कहा. विधायक मीणा ने बताया कि 14 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन में भाग लेंगे, इसके साथ ही यहां एक होने वाली आम सभा को भी संबोधित करेंगे.


Reporter: Vivek Upadhyay


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें- दोस्ती में दगाबाजी: दोस्त के संपर्क में रहने से हो रही थी तड़प, फिर गुस्से में लड़की बनी हत्यारन


स्कूल से बंक मारकर गार्डन में गप्प मार रहे थे छात्र, प्रधानाचार्य बैग उठाकर ले आए