Pratapgarh: प्रतापगढ़ में नील गाय की वजह से हुआ बड़ा हादसा, पुल के नीचे गिरी बाइक, एक युवक की मौत एक घायल
Pratapgarh: प्रतापगढ़ में नील गाय की वजह से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. नीलगाय की टक्कर से पहले बाइक पुल के नीचे गिरी. जिससे दो बाइक सवार युवक गंभीररूप से घायल हो गए. एक की मौत हो गई. दूसरे का इलाज जारी है.
Pratapgarh: प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र में घोड़ाघटा और नौगावा के बीच निल गाय के अचानक सड़क पर आने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक के आगे अचानक खेतों की ओर से एक नीलगाय सड़क पर आ गई. नीलगाय के सड़क पर आने से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया. वह पास ही पुलिया में गिर गए. जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, दूसरे को उपचार के लिए अरनोद अस्पताल लाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मोटरसाइकिल गिरने की सूचना पर नोगावा चौकी इंचार्ज शांतिलाल शर्मा, कांस्टेबल ओमवीर मौके पर पहुंचे.
ग्रामीण की सहायता से दोनों युवकों को बाहर निकाल कर अरनोद अस्पताल लाए. जहां पर विक्रांत की मौत होना बताया गया. वहीं, दूसरे को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार मृतक विक्रांत के पिता कैलाश मीणा ने मामला दर्ज करवाया और बताया कि बीती रात चोकली पिपली से मेरा बेटा विक्रांत मीणा और उसके साथ जगदीश पिता तोलाराम मीणा निवासी छायनी प्रतापगढ़ के लिए निकले थे.
इसी दौरान घोड़ाघटा और नौगावा के बीच मोटरसाइकिल के सामने निल गाय आने से मोटरसाइकिल सहित असंतुलित होकर पुलिया में गिर गए. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक विक्रांत मीणा का अरनोद में आज पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिया है.
रिपोर्टर- विवेक उपाध्याय
ये भी पढ़ें- बीवी ने कहा-गुस्सा हूं खाना नहीं दूंगी...कोई नहीं आप यहां लेकर जाइए, खाने का साथ मीठा भी मिलेगा