Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में नगर परिषद द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में किए गए बंद का मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है. शहर के अधिकांश इलाकों में फिलहाल व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है लेकिन यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सामान्य है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंद को देखते हुए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बंद समर्थक लोगों से दुकाने बंद करने की अपील कर रहे हैं. आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. 


यह भी पढ़ेंः Khatu Shyam Ji: 7 जनवरी को होगा श्याम बाबा विशेष तिलक, इतने समय के लिए बंद रहेंगे पट


शुक्रवार को नगर परिषद के दस्ते द्वारा कृषि मंडी तिराहे पर किए गए अतिक्रमण को हटाने पर विवाद हो गया था. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. उसके बाद शनिवार को नगर बंद का ऐलान किया गया.


इसी को लेकर बंद समर्थक सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करवाने निकल पड़े. हालांकि कई स्थानों पर दुकाने खुली होने पर उन्हें बंद करने की अपील की गई. फिलहाल बंद का मिला-जुला असर नजर आ रहा है. आवागमन पूरी तरह से सामान्य है. आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. बंद समर्थकों का कहना है कि नगर परिषद की यह भेदभावपूर्ण कारवाई है, इसके विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः शाहपुरा में रेलिंग से टकराई सवारियों से भरी जीप, मोबाइल में बिजी था ड्राइवर


पढ़िए प्रतापगढ़ की एक और खबर 
अरनोद पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक, हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बताते हुए जताई चिंता


Pratapgarh News: अरनोद पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक प्रधान समरथ मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान विकास अधिकारी संपतलाल खटीक ने राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं को विस्तार से अवगत कराया. साथ ही कई कार्यों का अनुमोदन भी किया.


सभी विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने विभाग की सरकार की जो योजनाएं चल रही है, उसके बारे में विस्तृत जानकारियां दी. अरनोद सरपंच संगीता मीणा ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि अरनोद से प्रतापगढ़ जाने वाले मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाए, जिसमें एक उपखंड कार्यालय, स्टेट बैंक के पास, ढाबे के पास, गौतमेश्वर महादेव का जो नवीन गेट बन रहा है, उसके दोनों तरफ भी ब्रेकर बनाया जाए.


इससे एक्सीडेंट का खतरा नहीं रहे. बैठक में बस स्टैंड पर अतिक्रमण का मुद्दा भी उठाया गया. गौतमेश्वर महादेव के नवीन गेट के आसपास अतिक्रमण से कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में अभियान च चलाकर यहां से अतिक्रमण हटाने दी की मांग की. अरनोद पंचायत समिति की जो दुकाने हैं, उन दुकानों का जो बकाया किराया है वह वसूला जाए. कोई किराया नहीं देते हैं तो नोटिस देकर खाली करवाने की कार्रवाई की जाए.