Khatu Shyam Ji: 7 जनवरी को होगा श्याम बाबा विशेष तिलक, इतने समय के लिए बंद रहेंगे पट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2587311

Khatu Shyam Ji: 7 जनवरी को होगा श्याम बाबा विशेष तिलक, इतने समय के लिए बंद रहेंगे पट

Khatu Shyam Ji: खाटू मंदिर में 7 जनवरी को श्याम बाबा की तिलक किया जाएगा, जिसके चलते आम भक्तों के मंदिर के पट बंद रहेंगे. इस दौरान कोई भी भक्त बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगा. 

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu Shyam Ji: राजस्थान के सीकर जिले के फेमस खाटू मंदिर में 7 जनवरी को श्याम बाबा की तिलक किया जाएगा. इसके साथ ही सेवा-पूजा होगी. श्री श्याम मंदिर कमेटी से सूचना जारी करते हुए कहा है कि इस दौरान मंदिर में भक्त दर्शन नहीं कर सकेंगे क्योंकि पट बंद रहेंगे.  

इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी के  अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 7 जनवरी को खाटू श्याम बाबा की विशेष तिलक के साथ पूजा की जाएगी. इसके चलते  6 जनवरी की रात 9:30 बजे से भक्तों के लिए दर्शन बंद कर दिए जाएंगे. इसके बाद 7 जनवरी की शाम 5 बजे मंदिर में भक्त दर्शन कर सकेंगे. 

श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से आम भक्तों के लिए सूचना जारी करते हुए बताया कि सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि आने वाली दिनांक 07.01.2025 को श्याम बाबा का विशेष तिलक और सेवा पूजा होने के चलते बाबा के दर्शन दिनांक 06.01.2025 को रात 09.30 बजे से दिनांक 07.01.2025 को शाम 5 बजे तक आम भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे, 

वहीं, इस अवधि के बाद दुबरा दर्शन के लिए पट खोले जाएंगे. ऐसे में मंदिक कमेटी ने लोगों से सहयोग देने की अपील की है. आपको बता दें कि खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए देश के साथ विदेशों से भी हर साल लगभग एक करोड़ लोग आते हैं और यहां बाबा के र्दशन करते हैं. श्याम बाबा को कलियुग के देवता कहा जाता है. श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जिनकी कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है.  

 

Trending news