Rajasthan news: राजस्थान के प्रतापगढ़ में देर रात तस्करी की सूचना पर पहुंचे केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के दल पर बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में विभाग का अधीक्षक और एक हवलदार जख्मी हो गया. हमलावर दो गाड़ियों में सवार थे. वारदात के दौरान हमलावर पथराव करते हुए भागने में कामयाब रहे. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


नारकोटिक्स टीम पर बदमाशों ने किया हमला
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो प्रतापगढ़ के निरीक्षक एसके मिश्रा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि धरियावद रोड पर संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही है. इस पर विभाग के अधीक्षक बीएन मीणा स्टाफ के साथ धरियावद रोड पर पहुंचे, तो यहां दो गाड़ियों में सवार बदमाश भागने लगे, जिनका गाड़ी से पीछा किया गया और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जैसे ही गाड़ियों को रोककर पूछताछ करने लगे. गाड़ियों में सवार बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें बीएन मीणा और हवलदार शोएब खान जख्मी हो गए. 



फायरिंग की घटना से शहर में फैली सनसनी
इस मामले में पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी काम खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है. मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात के दौरान फायरिंग भी हुई. हालांकि, इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ. 



रिपोर्टर -हितेष उपाध्याय


ये भी पढ़े - 'राजनीतिक द्वेषवश मुझे किया जा रहा टारगेट', CGST टीम के एक्शन पर बोले खोडनिया 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!