Pratapgarh News: जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने मंगलवार को मिनी सचिवालय परिसर में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा, पीएम अवार्ड फॉर एक्सीलेंस, फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं, विभागवार योजनाओं और जिले के महत्वपूर्ण समस्याओं और जनसुनवाई के प्रकरणों बारे में चर्चा की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से निर्देशानुसार किए गए विभिन्न कार्यों की रिपोर्ट भी मांगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी कार्यों का संपादन गंभीरता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें
जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक योजना की बिंदुवार समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.  उन्होंने कहा की शिविर में आने वाले हर व्यक्ति की हर संभव मदद करें और उन्हें ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेजों और विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताएं. साथ ही उन्होंने कहा की प्रत्येक अधिकारी नियमित रूप से शिविरों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि शिविरों में समुचित व्यवस्था हो और आमजन को कोई परेशानी न हो. उन्होंने प्री एवं पोस्ट कैंप गतिविधि, मेरी कहानी मेरी जुबानी, स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग, लाभार्थी चिन्हीकरण, डाटा अपलोड और ड्रोन डिमॉन्सट्रेशन पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित सभी कार्यों का संपादन गंभीरता और पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें, कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 


अब तक हुई प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर ने जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. साथ ही जिला कलेक्टर ने पीएम अवार्ड फॉर एक्सीलेंस को जानकारी देते हुए समस्त विभागों को इसके तहत आवेदन करने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने विस्तार पूर्वक जिले के नवाचारों और योजनाओं की अब तक प्रगति पर चर्चा की. बैठक में जिला कलेक्टर ने फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, ई-औषधि पोर्टल, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, सहित अन्य योजनाओं के तहत लक्ष्य और अब तक हुई प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कुपोषण, महिला स्वास्थ्य, एनीमिया, मातृत्व मृत्यु दर पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस विषय पर प्राथमिकता के साथ कार्य करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा की बैठक में सभी अधिकारी पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित हो. 


ये भी पढ़ें- अयोध्या के लिए विशेष दल रवाना,3 महीने तक राम मंदिर में रहकर करेंगे प्रसाद वितरण सेवा