Pratapgarh news: प्रतापगढ़ में भी आज बछ बारस का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सुहागिन महिलाओं द्वारा गाय और बछड़े की विधि विधान के साथ पूजा की जा रही है. इस दौरान महिलाओं ने संतान प्राप्ति और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए व्रत भी रखा. आज के दिन महिलाएं चाकू से काटी गई किसी भी वस्तु का प्रयोग नहीं करती है साथ ही गेहूं, चावल और गाय के दूध दही आदि का प्रयोग भी वर्जित रहता है . आज का यह दिन गोवत्स द्वादशी के रूप में भी जाना जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपालगंज स्थित गोवर्धन नाथ मंदिर के बाहर आज सुबह से ही सुहागिन महिलाएं गाय बछड़े की पूजा कर रही है .पूजा की थाली में अक्षत ,कुमकुम, पुष्प ,मेहंदी और जल लेकर सुहागिन महिलाओं ने गाय और बछड़े की पूजा करते हुए उनकी परिक्रमा की. पंडित अरुण शर्मा ने बताया कि सुहागिन महिलाओं द्वारा आज के दिन संतान की कामना और उनके उत्तम स्वास्थ्य को लेकर व्रत रखा जाता है और गाय बछड़े की पूजा की जाती है. इस दौरान महिलाएं चाकू से काटी गई किसी भी वस्तु का आज उपयोग नहीं करती है. गाय बछड़े की पूजा करने के बाद महिलाएं अपना व्रत खोलती है.


यह भी पढ़े- सचिन पायलट के ये विरोधी अब बढ़ाने लगे करीबी तो पायलट बोले - समय बड़ा बलवान है