प्रतापगढ़: सुबह 5 बजे से शाम को 5 बजे तक हो रहा खाद का इंतजार, किसान लौट रहे हैं खाली हाथ
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में खाद की कमी किसानों को परेशानियों का समान करना पड़ रहा है, जिसके चलते किसान यूरिया के लिए चक्कर काट रहे हैं.
Pratapgarh News: बुवाई के बाद किसानों को खाद की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतापगढ़ में भी किसान यूरिया के लिए सरकारी समिति और जनपद के चक्कर काट रहे हैं.
किसानों ने बताया कि उन्होंने रवि की फसल की बुवाई तो कर दी, लेकिन अब खेत में डालने के लिए उनके पास पर्याप्त खाद नहीं है, जिससे उन्हें फसल खराब होने का डर सताने लगा है. प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सहकारी समिति में शुक्रवार देर शाम को यूरिया का एक ट्रक पहुंचा.
इसकी सूचना मिलने के साथ शनिवार सुबह 6:00 बजे से ही किसानों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया. सहकारी समिति के खुलने से पहले ही महिला और पुरुष काश्तकारों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, बड़ी तादाद में किसानों के सहकारी समिति के बाहर जमा होने से मार्ग भी कई बार जाम हो गया.
इधर ट्रक में हाथ के 540 कट्टे ही आने से आने वाले किसानों को एक-एक देख यूरिया दिया गया. खाद लेने के लिए दोपहर बाद भी किसानों की लंबी कतारें लगी रही. इस दौरान खाद के कट्टे समाप्त हो जाने से कई किसानों को मायूस होकर लौटना पड़ा. किसानों ने बताया कि सहकारी समिति में खाद नहीं मिलने के कारण उन्हें बाजार से महंगे दामों में खरीद के लाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
Reporter-Vivek Upadhyay