Pratapgarh news: इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने  विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया.  विधायक पुत्र कन्हैयालाल मीणा ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ राजे का भव्य स्वागत किया. मंच से अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिवंगत विधायक मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें आदिवासी क्षेत्र का विकास पुरुष बताया, गोतम लाल मीणा के कोरोना संक्रमण के चलते निधन को उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षति भी बताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



राजे ने गोतमलाल मीणा के विकास कार्यों की लम्बी फ़ेरिस्त और अपने साथ के अनुभवों को भी साझा किया. जनसभा को संबोधित करते हुए वसुन्धरा राजे सिंधिया ने गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा. प्रदेश में कोरोना संकट काल में कई  नेता मंत्रियों ने अपने क्षेत्र में सेवाकार्य करते हुए काल के ग्रास बने प्रदेश सरकार ने ऐसे कई नेता मंत्री के नाम से कॉलेज,अस्पताल का नामकरण किया. 


परन्तु दिवंगत विधायक गोतमलाल मीणा के नाम से एक भी कॉलेज हॉस्पिटल का नामकरण नहीं किया गया. इस बात से यह साफ़ स्पष्ट होता है की एक विकास पुरुष दिवंगत विधायक की गहलोत सरकार ने कितना सम्मान दिया. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने अपने संबोधन के दौरान मंच से दिवंगत विधायक के साथ जुड़े अपने कुछ अनुभव साझा करते हुए मंच पर खड़े दिवंगत विधायक के पुत्र पूर्व प्रधान कन्हैया लाल के कंधे पर हाथ रखकर जन समूह की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप कन्हैया लाल का ध्यान रखना.


यह भी पढ़े- किरोड़ीलाल मीणा ने संसद में जल शक्ति मंत्री से किया ERCP पर सवाल, मिला ये जवाब