Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में कुएं पर नहाने गया एक व्यक्ति पैर फिसलने से हादसे का शिकार हो गया. पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. मृतक पैशे से मजदूर था और रोजाना इस कुएं से नहा कर जाता था. कोतवाली थाने के जांच अधिकारी भरत राज ने बताया की खेरोट निवासी रमेश चंद्र मेघवाल ने प्रकरण दर्ज करवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उसका बेटा प्रकाश चंद्र रोजाना की तरह घर के सामने ही स्थित सार्वजनिक कुएं पर नहाने के लिए गया था. कुएं से पानी निकालने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में जा गिरा. वहां पर मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी, जिस पर लोगों ने अपने स्तर पर उसे निकालने का प्रयास किया.


लेकिन कुआं काफी गहरा होने से उसे निकालने में परेशानी आ रही थी. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद प्रकाश को बाहर निकाला गया और उसे निजी वाहन से जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे.


अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मजदूर था और उसकी तीन संताने है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया है. मामले में अनुसंधान जारी है.