Pratapgarh: जिले में गत चार दिनों से बारिश का दौर थमा रहने के बाद आज शाम को आसमान में काले बादल छा गए. शाम करीब 6 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया. जबकि इससे पहले दिन भर उमस के चलते लोगों का हाल बेहाल रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले दिनों साफ रहा मौसम


जिले में गत दिनों से मौसम खुला हुआ था. इसके साथ ही रोजाना उमस बढ़ रही थी. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इसके साथ ही गर्मी का असर भी काफी बढ़ गया था. वहीं आज सुबह से उमस काफी अधिक रही. दोपहर को आसमान काले बादलों से ढंक गया. 


तेज हवा के साथ हुई बारिश


वहीं, शाम को तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश से मौसम सुहावना हो गया. इसके बाद बारिश का दौर रात तक जारी रहा. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए. गत दिनों खेतों में हुई बुवाई से फसलें भी अंकुरित हो गई थी. वहीं अब बारिश से फसलों में काफी फायदा मिलेगा.


Reporter- HITESH UPADHYAY


ये भी पढ़ें...मुझे सभी कुंवारों की लिस्ट दो, मैं सब की शादी करवा दूंगा- किरोड़ी लाल मीणा