Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में लंपी संक्रमण से अब पशुपालकों को राहत मिली है. आज केवल 2 पशुओं में संक्रमण की पुष्टि हुई, इसके विपरीत 271 संक्रमित पशु उपचार के बाद ठीक हुए हैं. राहत की बात यह भी है कि इस दौरान किसी भी पशु की मौत नहीं हुई. वर्तमान में जिले में अब केवल 1721 संक्रमित पशु है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्रीनिवास ने बताया कि जिले में लंपी संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए विभाग की ओर से चलाए गए वैक्सीनेशन और सर्वे अभियान का असर लगातार दिखाई दे रहा है. आज जिले में केवल 2 पशुओं में संक्रमण की पुष्टि हुई और मौत का आंकड़ा शून्य रहा और 271 पशु उपचार के बाद ठीक हुए है.


यह भी पढ़ें - एक दिसंबर को नागौर और सीकर के बुजुर्गो की तीर्थ यात्रा ट्रेन होगी रवाना, टिकट और खाना फ्री


जिले में अभी तक 1 लाख 96 हजार 886 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिले में अब केवल 1721 एक्टिव केस है, जिसमें पीपलखूंट के सर्वाधिक 742 केस शामिल है. जिले में लंपी संक्रमण की रिकवरी रेट 86.64% है. विभाग की ओर से पशुपालकों से अपील की जा रही है कि वह संक्रमित पशुओं का पशु चिकित्सकों की देखरेख में उपचार करवाएं.


Reporter: Vivek Upadhyay


खबरें और भी हैं...


सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा


उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग


Rajasthan Weather Update: सर्दी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, यहां देखें कहां कितना गिरा तापमान