Pratapgarh News: प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ के राजपुरिया में चल रही तीन दिवसीय वीर तेजाजी महाराज की कथा में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने यहां पर आयोजित आरती में भाग लिया,ग्रामीणों ने मीणा का ढोल ढमाकों के साथ स्वागत अभिनंदन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतापगढ़ के राजपुरिया में चल रही तीन दिवसीय वीर तेजाजी महाराज की कथा में दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. इस दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री और स्थानीय विधायक हेमंत मीना भी कार्यक्रम में पहुंचे,यहां पर उन्होंने तेजा जी महाराज की आरती की.


ग्रामीणों की ओर से मीणा का जोर शोर से स्वागत अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री ने ग्रामीणों के अनुरोध पर विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण करवाने की घोषणा की साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं. वह भी जल्द हल हो जाएगी. कार्यक्रम में मंडल महामंत्री नागुसिंह ,वार्ड पंच सद्दाम मेव और राजा बन्ना सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.