Pratapgarh News: बावड़ी में मिली तीन दिन से लापाता मासूम की लाश, जन्मदिन के दूसरे दिन से ही था गायब
मूंगाणा कस्बे के सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतिम दिन 26 दिसंबर को लापता हुए मासूम की लाश आज उसके जन्मदिन पर ही एक बावड़ी में मिली. चित्तौडगढ़़ से डॉग स्क्वायड की टीम ने मासूम का शव बावड़ी में खोजा.
Pratapgarh News: मूंगाणा कस्बे के सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतिम दिन 26 दिसंबर को लापता हुए मासूम की लाश आज उसके जन्मदिन पर ही एक बावड़ी में मिली. चित्तौडगढ़़ से डॉग स्क्वायड की टीम ने मासूम का शव बावड़ी में खोजा. पुलिस ने शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. धरियावद पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी ने बताया कि 26 दिसंबर को शाम को मूंगाणा निवासी सुशील जैन का नौ वर्षीय पुत्र हर्ष लापता हो गया. इस पर परिजनों एवं पुलिस प्रशासन खोजबीन में लग गए. कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही थी. इसके साथ ही शनिवार को पुलिस ने चित्तौडगढ़़ से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई. इसके बाद कस्बे के रावला बावड़ी में हर्ष की लाश दिखाई दी.
सूचना पर लाश को बाहर निकालने के लिए धरियावद थाना अधिकारी शंभूसिंह झाला, पारसोला थाना अधिकारी भेमजी गरासिया, पुलिस चौकी प्रभारी रशीद अहमद टीम पहुंचे. जहां लाश को बावड़ी से बाहर निकाला. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश बिजारणिया की मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- इन कारणों से बार-बार असफल हो रहे मासूम बच्ची को बचाने के लिए ऑपरेशन,150 फीट गहरे बोरवेल में 115 घंटों से ले रही है सांसे
ये भी पढ़ें- Rain Alert in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का कहर, भारी ओलावृष्टि से दौसा में तबाही, कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो, झमाझम बारिश से किसानों की फसल बर्बाद
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!