Rajasthan News: प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के गोमाना गांव में गुरुवार शाम को निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने के कारण एक श्रमिक की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश फैल गया. वहीं, मामले में मुआवजा राशि की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार देर शाम को थाने के बाहर प्रदर्शन किया. मामले को लेकर पुलिस तैनात की गई. अधिकारियों ने भी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश का प्रयास किया. देर रात तक मामले में समझाईस नहीं हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीआई तेजकरण सिंह चारण के अनुसार, गोमाना गांव में एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है. यहां श्रमिकों में धमोतर थाना क्षेत्र के बावड़ी खेड़ा गांव का शांतिलाल(२७) पुत्र देवीलाल मीणा भी युवक कार्य कर रहा था. जो गुरुवार को छत से गिर गया. उसे गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को शुक्रवार को परिजन छोटीसादड़ी ले आए. जहां चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया. 



वहीं परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर छोटी सादड़ी थाने के बाहर पहुंचे. यहां पुलिस थाने के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाने की कोशिश की. हालांकि, देर रात तक किसी भी पक्ष के बीच सहमति नहीं बन पाई. सीआई तेजकरणसिंह चारण ने बताया कि यहां परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की गई. घटना के बाद धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार भी मौके पर पहुंचे. बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने के बाहर बैठे रहे. इस दौरान धमोत्तर पंचायत समिति प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने मौजूद थे.



रिपोर्टर- हितेष उपाध्याय


ये भी पढ़ें-हेलो! तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं... प्रेमिका के पति को कॉल कर घर आया प्रेमी, फिर..



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!