प्रतापगढ़: जिले की हथूनिया थाना पुलिस ने अफीम डोडा चूरा तस्करी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. यह तस्कर प्रदेश के जोधपुर के ओसिया थाने का वांछित है. हथूनिया थाना अधिकारी मधु कंवर ने बताया कि जोधपुर जिले की ओसियां थाना पुलिस ने 2 साल पहले अफीम डोडा चूरा बरामद किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में थाना क्षेत्र के बजरंगगढ़ निवासी लाल सिंह राजपूत की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. स्थाई वारंटी लालसिंह की तलाश में पुलिस ने कई बार इसके ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन यह हाथ नहीं आया. पुलिस टीम को आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली की लालसिंह अपने घर पर आया हुआ है.


इस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो यह तस्कर खेतों में भागने लगा, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया और गिरफ्तार कर लिया . गौरतलब है कि इस मामले में लालसिंह का पुत्र भगतसिंह 2 साल से जोधपुर जेल में बंद है. अब इसे जोधपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया.


Reporter- Vivek Upadhyay