Pratapgarh Crime News: प्रतापगढ़ में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 ग्राम अफीम और 3 लाख रुपये की नगदी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करी के काम में ली जा रही कार को भी जप्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान एक तस्कर भागने में कामयाब रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नशे के सौदागरों पर कार्रवाई 
धमोतर थाना अधिकारी हिम्मत बुनकर ने बताया कि एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी के चलते पुलिस नशीला पदार्थ बेचकर नौजवानों का भविष्य अंधकार में डालने वाले तस्करों को पकड़ने की फिराक में थी.


ये भी पढ़ें- Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा में हनुमान मंदिर के गेट पर गाय की कटी हुई पूंछ मिलने पर बवाल, परत-दर-परत समझें कैसे क्या हुआ?


ऐसे पकड़ा गया नशा तस्कर 
पुलिस टीम ने बारावरदा तिराहे पर नाकाबंदी कर प्रतापगढ़ की ओर से एक कार को रुकने का इशारा किया गया तो, कार चालक वाहन को बारावरदा गांव की ओर भगा कर ले गया. पीछा करने पर कार चालक कार को छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया. कार में सवार उसका दूसरा साथी पकड़ में आ गया.


ये भी पढ़ें- Jodhpur Vande Bharat Train: बेपटरी करने के लिए ट्रैक पर रख दिया गया सीमेंट ब्लॉक, लोको पायलट ने ऐसे बचाई...


पुलिस ने दी जानकारी 
पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नशा तस्करों को पकड़ने के अभियान में उन्होंने पंजाब निवासी सुखप्रीत सिंह जाट को गिरफ्तार किया है. सुखप्रीत सिंह जाट पंजाब के मानसा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं आरोपी सुखप्रीत सिंह जाट ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि सुखप्रीत सिंह और उसका साथी पंजाब का भटिंडा निवासी जगदीश सिंह 3 किलो अफीम खरीदने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अफीम 3 लाख रुपये और तस्करी के काम में ली जा रही कार को जप्त कर लिया.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!