वाइन शॉप सेल्समैन की निर्मम हत्या का मामला, इस वजह से दुकान मालिक और उसके साथी ने रची थी मर्डर की साजिश
Rajasthan Crime: वाइन शॉप सेल्समैन की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Rajasthan Crime: प्रतापगढ़ में वाइन शॉप सेल्समैन की हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप देने के मामले में पुलिस ने वाइन शॉप मालिक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. आरोपियों ने सेल्समैन पर गबन का आरोप लगाते हुए वारदात को अंजाम दिया था.
देवगढ़ थाना अधिकारी मिश्रीलाल चौहान ने बताया," 10 दिन पहले 20 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि पूंगा तालाब के जंगल में एक शव पड़ा हुआ है. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पास ही बरसाती नाले में एक बाइक भी पड़ी हुई थी. मौके पर FSL टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए. बाद में पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया और उसकी शिनाख्त करवाई.
पोस्टमार्टम के दौरान ही साफ हो गया था किसी ने शख्स की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया था. मृतक केसर सिंह धरियावद का रहने वाला था और प्रतापगढ़ में हाट सालमगढ़ स्थित दीपक कलाल की वाइन शॉप पर सेल्समैन था.''
मृतक के चचेरे भाई धरियावद निवासी अमर सिंह ने मामला दर्ज करवाया. रिपोर्ट में अमर सिंह ने बताया, '' उसका भाई केसर सिंह बीते 6 महीने से प्रतापगढ़ के धरियावद रोड स्थित एक वाइन शॉप पर काम कर रहा था. उसकी किसी ने हत्या कर दी और उसको सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए बाइक सहित जंगल में फेंक दिया. ''
पुलिस ने मामले में 26 दिसंबर को वाइन शॉप मालिक दीपक कलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल किया. पूछताछ में सामने आया कि 17 दिसंबर को उन्होंने अपनी दुकान का हिसाब देखा तो 6 लाख 50 हजार रुपये कम थे. इस पर सेल्समैन केसर सिंह से पूछताछ की तो उसने रुपयों के गबन से इनकार कर दिया.
इसके बाद अचलपुर निवासी दीपक कलाल, पांच इमली निवासी रुपेश चौधरी और उनके साथियों ने मिलकर गबन की राशि वसूलने की योजना बनाई और पार्टी करने के बहाने केसर सिंह को अचलपुर बुलाया. जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसकी हत्या कर दी गई.
हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए दीपक और उसके साथियों ने केसरसिंह के शव को बाइक सहित पुंगा तालाब के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद रुपेश और दीपक को गिरफ्तार कर लिया. मामले में लिप्त इनके अन्य साथियों की तलाश जारी है.