Rajasthan Chunav 2023: मतगणना को लेकर तैयारियां, कमरों के बाहर सुरक्षा बल की रहेगा तैनात
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबल पर 23 राउंड और धरियावद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबल पर 21 राउंड में संपन्न होगी.
Pratapgarh News: विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद मतगणना आगामी 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के तहत धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच नाका प्रतापगढ़ में होगी.
इसमें पोस्टल बैलट की मतगणना प्रात: 8 बजे और ईवीएम की मतगणना आधे घंटे पश्चात प्रात: 8:30 बजे शुरू होगी. उन्होंने बताया कि रविवार को धरियावद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना विद्यालय के कमरा संख्या 55 एवं प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कमरा संख्या 51 में होगी.
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 12 टेबल पर 23 राउंड और धरियावद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबल पर 21 राउंड में संपन्न होगी और आम जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए मतगणना हॉल के बाहर लगे साउंड बॉक्स से जन संबोधन प्रणाली के माध्यम से राउंडवार परिणामों की घोषणा की जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर पासधारक ही प्रवेश कर सकेंगे और मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति मोबाइल नहीं ले जा सकेगा. उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना स्थल पूरी तरह से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रहेगा. मतगणना कक्ष की आंतरिक सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी. वहीं, मिडिल लेयर में आरएसी और बाहरी सुरक्षा के लिये स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Exit Poll 2023: क्या टूट जाएगी 3 दशकों से चली आ रही परंपरा, कांग्रेस रच सकती है इतिहास?