Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा करोड़ रुपए का अफीम डोडा चूरा जप्त किया है,पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 8 क्विंटल 40 किलो 445 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर में सड़कों के गड्ढों का आतंक: कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे लोग, बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा


पुलिस ने दी जानकारी
छोटी सादड़ी थाना अधिकारी अनिल देवल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम गश्त करती हुई गोमाना गांव में पहुंची थी. यहां की बॉम्बे बाजार गली में रास्ते पर कुछ कट्टे रखे हुए थे और एक व्यक्ति उनको बाड़े में रख रहा था. मामला संदिग्ध रखने पर पुलिस टीम उस व्यक्ति के पास पहुंची, तो वह भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज भी उधम काटेगा मानसून, आसमान से गिरेगी बिजली और आफत की बारिश, जानें कब थमेगा बरसात का सिलसिला 

पुलिस पूछताछ में किया खुलासा 
युवक से पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने अपना नाम गोमाना निवासी रामलाल पाटीदार बताया. जब पुलिस ने कट्टो की तलाशी ली, तो उसमें अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था. पुलिस की जानकारी के मुताबिक  42 कट्टो में भरे अफीम डोडा चूरा का वजन किया गया, तो वह 8 क्विंटल 40 किलो 445 ग्राम निकला. इस पर अफीम डोडा चूरा को जप्त कर तस्कर रामलाल पाटीदार को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अफीम डोडा चुरा के इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!