Rajsamand: काले कपड़े पहनकर वादाखिलाफी पर किया गया आक्रोश प्रकट, जानें पूरा मामला
राजसमंद के भीम में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा भीम के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पंचायत समिति कार्यालय के बाहर प्रदेश स्तर पर वादाखिलाफी धरना प्रदर्शन कर राजकीय कार्य में पूर्ण असहयोग की घोषणा की.
Bhim: राजसमंद के भीम में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा भीम के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पंचायत समिति कार्यालय के बाहर प्रदेश स्तर पर वादाखिलाफी धरना प्रदर्शन कर राजकीय कार्य में पूर्ण असहयोग की घोषणा की.
उपशाखा अध्यक्ष फतेहसिंह जिला प्रतिनिधि अंकित सेन ब्लॉक महामंत्री मनोहरसिंह ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार भांवरिया, संतोषसिंह ने बताया कि वादाखिलाफी आक्रोश आंदोलन के चरणों में गुरुवार को प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी प्रदेश स्तर पर वादाखिलाफी आक्रोश दिवस मनाते हुए काले कपड़े पहन कर ग्राम विकास अधिकारी संवर्ग की महत्वपूर्ण मांगों आश्वासन की सहमति के उपरांत वादाखिलाफी आक्रोश प्रकट किया.
उन्होंने कहा कि जिला केडर परिवर्तन, विगत 5 वर्षों से लंबित पदोन्नति ना करना एक अनुपात चार में सहायक विकास अधिकारियों के पद सर्जन, रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया, अन्य विभागों से समायोजित ग्राम विकास अधिकारियों को सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन परी लाभ के संबंध में ऑर्डर इन रैम जारी करवाना आदि मांगो के आश्वासन देने एवं सहमति के उपरांत भी राजस्थान सरकार वादाखिलाफी कर रही है.
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी देवाराम, योगेश कुमार नीतूसिंह, धीरसिंह मीणा, लालाराम मुकेश कुमार हीगोलिया रामलाल मीणा भगवान सहाय मीणा तिलोक चंद प्रजापत संतोषसिंह फतेहसिंह श्यामसुंदर मीणा लक्ष्मण बसेटिया महेंद्र कुमार भंवरिया आदि ने पंचायत समिति कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के आगामी निर्देशों तक राजकीय कार्य में पूर्ण असहयोग करते हुए प्रदत दायित्व का किसी प्रकार का निर्वहन नहीं करने, जन्म मृत्यु से लेकर भुगतान आदि का कोई कार्य निष्पादन करने की शपथ लेते हुए कलम और रिकॉर्ड की चाबी ब्लॉक अध्यक्ष फतेहसिंह को सुपुर्द की.
Reporter- Devendra Sharma
ये भी पढ़ें- अमरनाथ के नाम से विख्यात है राजस्थान का ये मंदिर, दर्शन करने से होती है हर मनोकामना पूरी!
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें