भीमः कृषि विभाग ने लंपी पर आयोजित की गोष्ठियां, बताए पशुओं को बचाने के कारगर उपाय
राजसमंद के भीम में कृषि विभाग के जरिए पंचायत समिति भीम में ग्राम पंचायत अजीतगढ़, समेलिया, सारोठ में गोवंश में फैली बीमारी लंपी स्किन रोग के प्रबंधन के संबंध में जागरूकता कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया गया.
Bhim: राजसमंद के भीम में कृषि विभाग के जरिए पंचायत समिति भीम में ग्राम पंचायत अजीतगढ़, समेलिया, सारोठ में गोवंश में फैली बीमारी लंपी स्किन रोग के प्रबंधन के संबंध में जागरूकता कृषक गोष्ठियों का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ेंः Rajsamand: राजसमंद जिला प्रमुख ने सादगी और सेवा भाव से मनाया अपना जन्मदिन, चारभुजा नाथ के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
इस गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी भीम कमलेश यादव ने बताया कि कृषकों को रोग के बचाव एवं उपचार के बारे में जानकारी दी गई. किसानों को रोग प्रबंध के संबंध में रोगी पशु को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने, पशु आवास को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने, आवास परिसर में 2-3 प्रतिशत सोडियम हाइपो क्लोराइट या लाल दवा या फिनाइल के घोल का छिड़काव करे.
यह भी पढ़ेंः राजसमंद: न्यायाधीश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमनौर का किया औचक निरीक्षण, मिली ये कमियां
पशुपालन विभाग से संबंधित पंचायत के पशुधन सहायक ने मृत पशुओं को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज के बारे में बताया. साथ ही रोगी पशु की तुरंत सूचना पशुपालन विभाग को देने के लिए कहा. इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक मीनाक्षी मुकेश विक्रम सिंह आदि मौजूद रहें.