Rajsamand News: भीम उपखण्ड के बरार ग्राम पंचायत के अंतर्गत बड़ा तालाब की चादर चलने पर तालाब पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और खुशी जाहिर की. जानकारी के अनुसार दोपहर हुई झमाझम बारिश के बाद बरार का बड़ा तालाब सुबह करीब 8 इंच खाली था, दोपहर को झमाझम बारिश होने से तालाब लबालब होकर चादर चलने लगी.


तालाब लबालब होकर चादर चलने लगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बरार अंचल में कुछ समय के लिए बारिश के रुकते ही आसपास के ग्रामवासी तालाब पर पहुंचे. जहां पर तालाब छलकने की तैयारी में था. इस दौरान समाजसेवी वार्ड पंच प्रतिनिधि सुरेंद्रसिंह दाता, गौतम प्रजापत, वार्ड पंच लक्ष्मण सिंह, नारायण सिंह, महेंद्रसिंह, ललित देवड़ा सहित अन्य ने तालाब की पाल पर पूजा अर्चना कर मिठाई वितरण की.


पूजा अर्चना कर मिठाई वितरण 


बता दें कि तालाब की पाल पर देखते ही देखते कुछ ही देर में तालाब की चादर चलने लगी. सोशल मीडिया पर तालाब की चादर चलने की खबर वायरल होने पर पर आसपास के सैकड़ों ग्रामवासी, सैकड़ों महिलाओं, युवाओ सहित ग्रामवासी तालाब की पाल पहुंचकर हर्ष व्यक्त किया.


किसानों में खुशी की लहर


वहीं सेवानिवृत्त कैप्टन मिठसिंह ने बताया कि बरार तालाब की भराव क्षमता लगभग 29 फीट है. बड़ा तालाब के पानी से ताल कुशलपुरा हामेलाकी वेर ग्राम पंचायतों सहित कई गांव के किसानों को तालाब भरने से फसल सिंचाई मे फायदा होता है. तालाब भरने से आसपास के किसानों में खुशी की लहर छा गई है.


 पूजा-अर्चना करने की वर्षों पुरानी परंपरा


बरार तालाब से पानी एनीकट में पहुंचने पर बरार गूंगा मंगरी के ग्रामवासी भजन कीर्तन एवं ढोल नगाड़े के साथ एनीकट पर पहुंचे. जहां उन्होंने एनीकट पर पानी पहुंचने पर चुनडी ओढ़ा कर विधि विधान से पूजा अर्चना की. सेवानिवृत्त अध्यापक किशन सिंह ने बताया कि बरार तालाब से पानी एनीकट में पहुंचने एनीकट पर जाकर अर्चना करने की वर्षों पुरानी परंपरा चलती आ रही हैं.


इस अवसर पर पूर्व सरपंच आशा देवी, मक्खन सिंह, सेवानिवृत्त अध्यापक किशन सिंह, सुरेंद्र सिंह दाता, वार्ड पंच कंचन कंवर, सुरेश सिंह, गोपाल सिंह, गिसासिंह, शंकर सिंह, जय सिंह, पूनम सिह, जेठसिह सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे.