Kumbhalgarh: राजसमन्द जिले में स्थित केलवाड़ा लाखेला तालाब पर दो साल बाद पर्यटकों के लिए बोटिंग शुरू हुई है. जिसको लेकर एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ ने शाम ट्रायल किया. मेवाड़ बोटिंग के डायरेक्टर रतन सिंह चौहान ने बताया कि पर्यटकों के लिए अलग अलग तरह की है बोटिंग शुरू की गई है. जिसका उद्घाटन रविवार सुबह 11:00 बजे किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले ट्राई में शाम को एसडीएम के साथ डायरेक्टर ने करीब 15 मिनट तक केलवाड़ा लाखेला तालाब में राइड की. एसडीएम ने कहा कि कुंभलगढ़ क्षेत्र में इस वीक में पर्यटक आना शुरू हो गए हैं. ऐसे में यह जो बोटिंग शुरू हुई है इससे पर्यटकों को एक नया डेस्टिनेशन भी मिलेगा. इस दौरान सफारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्पेश कुमार असावा, एडवोकेट जितेंद्र कोठारी सहित मौजूद रहे.


केलवाड़ा लागेला तालाब में रविवार से शुरू होने वाली इस वोटिंग में पर्यटक दो केटेगरी की बोट में राइड़  कर पाएंगे. जिनमे एक 20 सीटर, एक 10 सीटर के अलावा तीन पेडल बोट है. जिसमे करीब 15 मिनिट तक राइड होगी.


ये भी पढ़ें- 


दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा, 30 हजार कमर्चारियों को नियमित करने का लिया फैसला


Dhanteras Shubh Muhurt 2022 : धनतेरस पर 27 साल बाद अनोखा संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा विधि