दो साल बाद कुम्भलगढ़ में शुरू हुई पर्यटकों के लिए बोटिंग, एसडीएम ने लिया ट्रायल
एसडीएम ने कहा कि कुंभलगढ़ क्षेत्र में इस वीक में पर्यटक आना शुरू हो गए हैं. ऐसे में यह जो बोटिंग शुरू हुई है इससे पर्यटकों को एक नया डेस्टिनेशन भी मिलेगा.
Kumbhalgarh: राजसमन्द जिले में स्थित केलवाड़ा लाखेला तालाब पर दो साल बाद पर्यटकों के लिए बोटिंग शुरू हुई है. जिसको लेकर एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ ने शाम ट्रायल किया. मेवाड़ बोटिंग के डायरेक्टर रतन सिंह चौहान ने बताया कि पर्यटकों के लिए अलग अलग तरह की है बोटिंग शुरू की गई है. जिसका उद्घाटन रविवार सुबह 11:00 बजे किया जाएगा.
इससे पहले ट्राई में शाम को एसडीएम के साथ डायरेक्टर ने करीब 15 मिनट तक केलवाड़ा लाखेला तालाब में राइड की. एसडीएम ने कहा कि कुंभलगढ़ क्षेत्र में इस वीक में पर्यटक आना शुरू हो गए हैं. ऐसे में यह जो बोटिंग शुरू हुई है इससे पर्यटकों को एक नया डेस्टिनेशन भी मिलेगा. इस दौरान सफारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अल्पेश कुमार असावा, एडवोकेट जितेंद्र कोठारी सहित मौजूद रहे.
केलवाड़ा लागेला तालाब में रविवार से शुरू होने वाली इस वोटिंग में पर्यटक दो केटेगरी की बोट में राइड़ कर पाएंगे. जिनमे एक 20 सीटर, एक 10 सीटर के अलावा तीन पेडल बोट है. जिसमे करीब 15 मिनिट तक राइड होगी.
ये भी पढ़ें-